बलिया।उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं प्रभारी जनपद न्यायाधीश/प्रभारी अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया श्री हिमांशु भटनागर की अध्यक्षता में एवं प्रभारी सचिव/सिविल जज (सी0डि0) सर्वेश कुमार मिश्र के संचालन में दिनांक 21 फरवरी को शाम 4 बजे, प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश, दीवानी न्यायालय विश्राम कक्ष में समस्त सम्मानित अपर जनपद न्यायाधीश की प्री-ट्रायल बैठक, राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 12 मार्च को व्यापक रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से की गयी।
उक्त बैठक में दिनांक 12 मार्च को आयोजित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु विचार विमर्श किया गया। श्री हिमांशु भटनागर प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित 12 मार्च को, अपने न्यायालय में लम्बित मामलों का अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण करें, तथा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण हेतु चिन्हांकित किये गये वादों की सूची यथासम्भव शीघ्र कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया को प्रेषित करें। उक्त बैठक में श्री हिमांशु भटनागर प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश, श्री हुसैन अहमद अंसारी अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी, श्री महेश चन्द वर्मा, विशेष न्यायाधीश (ई0सी0 एक्ट) अपर जनपद न्यायाधीश, श्री गोविन्द मोहन अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट सं0-8 (पोक्सो एक्ट) , श्री ओमकार शुक्ला अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट सं0-10, श्री ओम प्रकाश अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट सं0 7 (एन0डी0पी0एस0 एक्ट), श्री अरूण कुमार-तृतीय अपर जनपद न्यायाधीश/एफ.टी.सी.-।। , श्री विनोद कुमार अपर जनपद न्यायाधीश/एफ.टी.सी.-।।। एवं सर्वेश कुमार मिश्र सिविल जज सी0डि0/प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया, उपस्थित थे।
रिपोर्ट :-- ज्ञान प्रकाश
Social Plugin