बलिया: विधानसभा क्षेत्र रसड़ा के एक व बांसडीह के दो मतदेय स्थलों पर 1250 से अधिक मतदाता होने के कारण सहायक मतदेय स्थल बनाने के प्रस्ताव का अनुमोदन हो चुका है। जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि कम्पोजिट विद्यालय नागपुर पर मतदेय स्थल अब कम्पोजिट विद्यालय नागपुर (पू.) के साथ कम्पोजिट विद्यालय नागपुर(द.) पर भी होगा। विधानसभा बांसडीह क्षेत्र के इंटर कालेज रेवती पर मतदेय स्थल इंटर कॉलेज के कक्ष संख्या-3 के साथ अब कक्ष संख्या-7 में भी होगा। इन दोनों बूथों पर नोनिया छपरा, बाडीगढ़, साईं टोला के मतदाता सम्बद्ध हैं। इसी प्रकार कन्या कम्पोजिट विद्यालय रेवती पर मतदेय स्थल कन्या कम्पोजिट विद्यालय रेवती प0 के साथ अब कन्या कम्पोजिट विद्यालय रेवती द0 पर भी होगा। यहां बड़का गढ़, राजा सिंह मुहल्ला के मतदाता सम्बद्ध हैं।
रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम
Social Plugin