Ad Code

Responsive Advertisement

75वी वर्षगांठ आजादी का अमृत महोत्सव पर व्यक्तियों को दिलायी गयी शपथ- रामबदन यादव

 


नगर पंचायत नगरा में धूमधाम से मनाया गया अमृत महोत्सव-राम बदन यादव

बलिया। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर आजादी के 75वी वर्ष गांठ आजादी का अमृत महोत्सव शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय कैम्प पर भव्य रुप से मनाया गया। एसडीएम रसड़ा दीपशिखा सिंह प्रभारी अधिकारी नगर पंचायत नगरा अधिशासी अधिकारी राम बदन यादव के देख रेख में किया गया। उन्होंने ने उपस्थित व्यक्तियों को अमृत महोत्सव पर शपथ दिलाई गयी। साथ ही आजादी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने नगर के समस्त वासियों से अपील किया कि यह आजादी महोत्सव जो लोग शहीद हो गए उन शहीदों को लाखों सलाम और उन्होंने लोगों से कहा कि स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए हम सभी लोगों से अपील करेंगे की सफाई करने के बाद रोड पर कूड़ा फेंके दूसरे शिफ्ट में हमारे कर्मचारी जब जाएंगे तो उस कूड़े को हमारे कर्मचारी को दे दिया जाए, ताकि कर्मचारी उचित स्थान पर उसको नष्ट करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण का लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। इसके अलावा विधानसभा का चुनाव अपना मत का प्रयोग हर व्यक्ति अपना मत देकर लोकतंत्र के भागीदारी बने। कोरोना वैक्सीन का लक्ष्य पूरा करना है और चुनाव के दिन हम लोग भी प्रचार कर रहे हैं कि अपना मत अवश्य करें, और अपना मत को खराब ना करें। इस अवसर पर वरिष्ठ लिपिक अत्ताउल्लाह खान, रवीश कुमार टैक्स कलेक्टर, जितेंद्र कुमार सैनी, कंप्यूटर ऑपरेटर अंबिकेश कनौजिया, विजय कुमार, दीपक पांडेय, सुनील कुमार, संजीव कुमार एवं राहुल यादव इन लोगों को दिल से बधाई दिए और उन्होंने कहा कि अपने कार्य को ईमानदारी से कार्य करें और जनता की समस्या को पहली प्राथमिकता से निस्तारण करें।


रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम