सिकन्दरपुर,(बलिया)- उत्कृष्ट शिक्षा के प्रति समर्पित इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल लिलकर सिकंदरपुर बलिया में 26 जनवरी के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम अध्यक्ष धनंजय मिश्रा के द्वारा संपन्न हुआ।अध्यक्ष धनंजय मिश्रा ,प्रबंधक अजय मिश्रा, एवं प्रधानाचार्य राघवेंद्र त्रिपाठी ने संविधान और हमारे कर्तव्य पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर धनंजय मिश्र में कहा कि 26 जनवरी का दिन भारतीय के इतिहास में विशेष महत्व रखता है। 26 जनवरी 1950 को ही भारतीय संविधान लागू किया गया था। जिसके पश्चात हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भारतीय अधिनियम एक्ट को हटा कर भारतीय संविधान को लागू किया गया था व लोकतान्त्रिक प्रणाली के साथ भारतीय संविधान को जोड़ा गया था।
रिपोर्ट :-- रजनीश कुमार
Social Plugin