Ad Code

Responsive Advertisement

वन्दना एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी में मना 73 वाँ गणतन्त्र दिवस।

 


सिकन्दरपुर (बलिया)- नगर के रहिलापाली में स्थित वंदना एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के प्रांगण में 73 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस दौरान प्रधानाध्यापक जहिर आलम, प्राथमिक शिक्षक संघ नवानगर के अध्यक्ष सुशील कुमार ने ध्वजारोहण किया।इस दौरान जहिर आलम अंसारी प्रधानाचार्य ने कहा कि जैसा कि हम जानते हैं कि आज 26 जनवरी जिसको हम गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं, आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। हम सभी लोग एक देश के मूल नागरिक हैं। 


कार्यक्रम समापन के बाद लगभग एक दर्जन पिछले टेस्ट में उत्तीर्ण हुए छात्र छात्राओं को मेडल,डायरी,पेन आदि देकर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान अध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि जिन बच्चों को पुरस्कृत किया जा रहा है। हम उम्मीद करते हैं कि यही बच्चे आगे चलकर और भी ऊंचाइयों को जाएंगे। इस कार्यक्रम का संचालन सुनील राव ने किया।

 इस दौरान शाहिद अली, सनोज कुमार गौतम, रंजीत कुमार,प्रीति श्रीवास्तव,मनोज गौतम, विनोद कुमार,सोनू यादव, गुलशन जहां, मोहन श्रीवास्तव, सूर्यांशु, विशाल कुमार, चंदन आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट :-- ज्ञान प्रकाश