Ad Code

Responsive Advertisement

सीईओ श्री अमिताभ कांत के संरक्षण में एक कमेटी का गठन किया गया।

 



: डॉ अवनिंद्र कुमार सिंह

[ बेरूआरबारी|

जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में शैक्षणिक व उससे जुड़ी अन्य शोध गतिविधियों को त्वरित एवं उच्च स्तरीय  बनाने और उसको गति देने के भारत सरकार के नीति आयोग के सीईओ श्री अमिताभ कांत के संरक्षण में एक कमेटी का गठन किया गया है, जो विश्वविद्यालय में शैक्षिक तकनीकी एवं शोध के साथ- साथ जिले की ऐतिहासिक एवं भौगोलिक परिस्थितियों का अध्ययन कर अन्य गतिविधियों को गरिमामयी तरीके से विकसित करने में अपने अनुभव से विश्वविद्यालय को शिखर तक ले जाने में अपना योगदान दिया|इस कमेटी के संयोजक विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो कल्पलता पांडेय के अलावा भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान कानपुर के प्रधान वैज्ञानिक डॉ अवनीन्द्र कुमार सिंह, केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा,समस्तीपुर के कुलपति प्रो आर सी श्रीवास्तव, सम्भागीय क्षेत्रीय प्रबंधक (रेलवे) मुरादाबाद मंडल श्री निर्भय नारायण सिंह व प्रो गोपाल तिवारी आईआईटी, दिल्ली को सदस्य बनाया गया है |उक्त जानकारी मिलने पर भारतीय दलहन अनुसंधान कानपुर में प्रधान वैज्ञानिक डॉ अवनीन्द्र कुमार सिंह ने पत्र प्रतिनिधियों से  टेलीफोन पर बातचीत में कहा कि यह मेरे लिए गौरव की बात है कि अपने विश्वविद्यालय के माध्यम से अपने जिले के लिए अपना सबकुछ देने का अवसर है हमने अब तक जो भी हासिल किया है यह अवसर है उसे अपनी मिट्टी को अर्पित करने का हैं | बेरूआरबारी ब्लॉक के कैथवली निवासी डॉ अवनीन्द्र कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय की इस महत्वपूर्ण समिति में नामित करने के लिए कुलपति प्रो कल्पलता पांडेय एवं नीति आयोग के माननीय सदस्य श्री अमिताभ कांत के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिन उद्देश्य के साथ इस कमेटी का गठन किया गया है हम सबका यह प्रयास होगा कि हम उसे पूरा कर सकें और विश्वविद्यालय को गरिमापूर्ण शिखर तक ले जाने में अपना सबकुछ न्यौछावर कर दें |