बलिया: जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की देखरेख में गुरुवार को कलेक्ट्रेट के गंगा बहुद्देश्यीय सभागार में सभी जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट को ट्रेंड किया गया। इसके लिए बकायदा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें ईवीएम व वीवीपैट मशीन की विस्तृत जानकारी दी गयी।
जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि निर्वाचन से जुड़े सभी कार्यों को आसानी से और बेहतर तरीके से करने के लिए सबसे जरूरी यह है कि उसकी पूरी प्रक्रिया की जानकारी हो। इसलिए सभी जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित कर लें कि उनको उनके दायित्वों की जानकारी एकदम सही सटीक हो जाए। अगर कहीं भी कोई भ्रांति हो तो उसे बार-बार पूछें, लेकिन एकदम पुष्ट जानकारी होनी चाहिए। जितनी अच्छी जानकारी होगी, उतनी ही आसानी से किसी भी चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करा पाएंगे।
पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर ने भी सभी जोनल-सेक्टर मजिस्ट्रेट को जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह, नोडल अधिकारी प्रशिक्षण/डीडीओ राजित राम मिश्रा, एएसपी विजय त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
रिपोर्ट :-- मोo अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम
Social Plugin