Ad Code

Responsive Advertisement

लोकतंत्र की मजबूती के लिए निर्भीक होकर मतदान करें - जिलाधिकारी

 




लोकतंत्र की मजबूती के लिए निर्भीक होकर मतदान करें - जिलाधिकारी


रिपोर्टे संदीप कुमार गुप्ता दुबहर (बलिया)
। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार के दिन पूर्व माध्यमिक विद्यालय घोड़हरा एवं प्रा वि शिवपुर दियर नई बस्ती पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने चौपाल लगाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया । इस मौके पर जिलाधिकारीइन्दु विक्रम सिंह ने कहा कि आगामी 3 मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी लोग निर्भीक होकर अपना मतदान करें । मतदान के समय कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए सभी लोग लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपना-अपना मत डालें । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजकरन नैयर ने कहा कि विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए आप सभी ग्रामीणों को प्रयास करना होगा । अगर किसी के द्वारा मतदान में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न किया जाता है तो पुलिस प्रशासन बड़ी कढ़ाई से उसके साथ निपटने का कार्य करेगा । उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाकर स्वस्थ लोकतंत्र के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की । इस मौके पर मुख्य रूप से उप जिलाधिकारी सदर जुनैद अहमद सीओ सिटी भूषण वर्मा थानाध्यक्ष दुबहर राजकुमार सिंह प्रधानाध्यापक शशिकांत पांडे,अमित राय,  विश्व दीपक उपाध्याय, ब्यासी के प्रधान धर्मेद्र यादव "भुवर", गणेशसिंह, पवन गुप्ता, के अलावा समस्त बीएलओ आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं अधिक संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।