Ad Code

Responsive Advertisement

महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की धूम धाम मनाई गई जयंती।

 


महात्मा गांधी और शास्त्री जी के विचार आज के समय में हम सभी अपना कर विश्व गुरु बन सकते हैं।

(बलिया) माँ सुरसरी सेवा संस्थान द्वारा संचालित सेवा सदन स्कूल, कथरिया में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई, इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर सुधीर कुमार सिंह, कोऑर्डिनेटर राज नारायण सिंह, प्रधानाचार्य सुमन सिंह के साथ ही विद्यालय के शिक्षक भोला नाथ यादव ,द्रोपती राय ,अंजलि कनौजिया ,पूजा सिंह सहित सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजलि दी, इस दौरान शिक्षकों के साथ साथ बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर के भाग लिया और विपरीत मौसम में सभी ने आज विद्यालय में उपस्थित होकर महात्मा गांधी और शास्त्री जी को याद किया, इस दौरान बच्चों ने गीत और भाषण के माध्यम से अपने अपने विचारों को रखा तथा गांधीजी एवं शास्त्री जी के बताए गए रास्ते पर जीवन भर चलने का संकल्प लिया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी और शास्त्री जी के विचार आज के समय में हम सभी अपना कर विश्व गुरु बन सकते हैं. कार्यक्रम का संचालन राज नारायण सिंह ने किया।


रिपोर्ट :-- मोo अहमद हुसैन "उर्फ जमाल आलम