रतसर ( बलिया ) भगवान नारायण श्री हरि विष्णु के अनन्त स्वरूप की आराधना करने के लिए मनाया जाने वाला अनन्त चतुर्दशी का व्रत रविवार को पारंपरिक तरीके से श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया गया। इस मौके पर अनन्त देव को कच्चा दूध,पंचामृत, गुड़, खीरा एवं केला का भोग भी लगाए गए। इसके बाद श्रद्धालु भक्तों ने श्रद्धापूर्वक अनन्त चतुदशी की कथा सुनी तथा अपने - अपने हाथों पर सूत्र को बांध अनन्त सूत्र को धारण किया। जनऊपुर निवासी पं० परमहंस जी ने बताया कि अनन्त चतुर्दशी पर शुभ मुहूर्त में पूजा करने से हर प्रकार की परेशानी और जीवन में आने वाली बाधाओं से मुक्ति मिलती है।
रिपोर्ट :-- पीयूष सिंह
Social Plugin