नगरा (बलिया) विद्युत उप केद्र के साथ बिल्थरारोड विधानसभा क्षेत्र के जर्जर तार खम्भो का कायाकल्प के साथ ट्रांसफार्मर की ओवरलोडिंग की दुर्व्यवस्था को क्षमता बृद्धि करके समाप्त किया जाएगा। जिससे विद्युत उपभोक्ताओं को हो रही बिजली कटौती से भारी राहत मिलेगी। इस व्यवस्था के आने की घोषणा होते ही लोगों में प्रसन्नता व्याप्त है।
सलेमपुर सांसद रबिन्द्र कुशवाहा के प्रतिनिधि कैलाश बिहारी सिंह ने बताया है कि रिवैंप योजना के तहत बिल्थरारोड में पड़ने वाले सभी विद्युत उप केद्र से सम्बन्धित 158 गांवों के बिजली के जर्जर तार बदलने जाएगें साथ ही ट्रांसफार्मर क्षमता बृद्धि, केविलिंग नये ट्रांसफार्मर की स्थापना व आवश्यकतानुसार खम्भा तथा नया विद्युतीकरण कराया जाएगा। रिवैंप योजना के तहत मांगे गये प्रस्ताव में गांवों को संतृप्त करने के लिए सांसद द्वारा अधीक्षण अभियंता को भेजा गया है। सांसद प्रतिनिधि कैलाश बिहारी सिंह ने एसडीओ बिल्थरारोड राजेन्द्र प्रसाद को 158 गांव के प्रस्ताव की कापी सौंपा है। उन्होंने इस सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बिल्थरारोड विधानसभा क्षेत्र के नगरा ब्लाक के 82 गांव, सीयर ब्लाक के 76 गांव सामिल हैं। इसके तहत डिहवां, इन्दासो, जुड़नपुर, भिटकुना, ककरी, कोठियां, खेमपुर, पडरी, नरही, इनामी पुर, लहसुनी,रुपवार, मलप, ताड़ी बड़ागांव, चांडी सराय सम्भल, भीमपुरा नं एक, कसौण्डर, आरीपुर संरया, बाराडीह लवाईपट्टी, ढेकवारी, करौंदी, निकासी, तुर्की दौलतपुर, आदि हैं। सीयर ब्लाक के सोनाडीह, शाहपुर टिटीहा, पतनारी, क्रिहिडापुर, रछौली, अखोप, सिउरीप्रेमरजा, इब्राहीम पट्टी, कडसर, तुर्तीपार, छिटकिया, टुनिया, करीमगंज, खैराखास, मझवलिया आदि गांवों में कार्य कराए जाएंगे।
Social Plugin