Ad Code

Responsive Advertisement

मत्स्य पालक मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना का उठाये लाभ।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- ज्ञान प्रकाश)

मत्स्य पालक मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना का उठाये लाभ।

बलिया (स्वतंत्रविचार 24)। संजय कुमार ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण, बलिया ने बताया कि मत्स्य विभाग उ०प्र० लखनऊ द्वारा वर्ष 2023-24 में योजना मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा (MMMSY) प्रारम्भ की गयी है। इस योजना के अंतर्गत दो परियोजनाए संचालित की गयी है जिनमे मनरेगा कनवर्जेन्स अथवा पट्टा धारक द्वारा स्वंय अथवा अन्य विभागो के माध्यम से सुधारे गये ग्राम सभा व अन्य पट्टे के तालाबो मे मत्स्य उत्पादन हेतु प्रथम वर्ष निवेश पर अनुदान। जिसमें यह आवश्यक है कि पट्टे की अवधि में न्यूनतम 4 वर्ष अवशेष हो । इसके अलावा  मनरेगा कनवर्जेन्स अथवा पट्टा धारक द्वारा स्वंय अथवा अन्य विभागो के माध्यम से सुधारे गये ग्राम सभा व अन्य पट्टे के तालाबों में मत्स्य बीज बैंक की स्थापना पर अनुदान। इस परियोजना में भी उपरोक्तानुसार पट्टे की अवधि में न्यूनतम 4 वर्ष अवशेष होना आवश्यक है। उपरोक्त दोनो परियोजनाओ की कुल इकाई लागत 4.00 लाख प्रति हे0 है जिस पर 40 प्रतिशत अनुदान देय है।
मत्स्य पालक विभागीय आनलाइन पोर्टल http:/fisheries.up.gov.in पर परियोजना प्रस्ताव सहित आवेदन कर सकते है। पोर्टल दिनांक 18.06.2023 से दिनांक 30.06.2023 तक खुले रहेंगे। इच्छुक मत्स्य पालक बन्धु योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु उक्त पोर्टल पर आनलॉइन आवेदन कर सकते है। विशेष जानकारी हेतु मोहल्ला बनकटा स्थित कार्यालय मत्स्य पालक विकास अभिकरण बलिया में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर प्राप्त किया जा सकता है ।
---------------------