स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- संदीप कुमार गुप्ता)
हर घर आंगन योग" के तहत महाविद्यालय के प्रांगण से प्रभात फेरी निकाला गया।
दुबहर, बलिया (स्वतंत्रविचार 24) - शहीद मंगल पांडे महिला महाविद्यालय नगवा में मंगलवार को उत्तर प्रदेश शासन एवं जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के निर्देशानुसार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आम जनमानस में योग के प्रति जागरूकता के लिए "हर घर आंगन योग" के तहत महाविद्यालय के प्रांगण से प्रभात फेरी निकाला गया। जिसमें छात्राओं ने आस - पास के गांव में घर- घर जाकर योग के महत्व के बारे में तथा इससे स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में जागरूकता रैली के तहत बताया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अमित कुमार सिंह ने योग के महत्व को बताते हुए कहा कि सभी को योग करना अति आवश्यक है। इससे स्वास्थ्य के साथ-साथ मन मस्तिक स्वस्थ और अच्छा रहता है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में बहुत से लोग विभिन्न बीमारियों से ग्रसित हैं। इन बीमारियों से बचने के लिए योग बहुत ही उपयोगी है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक, रेंजर्स प्रभारी एवं कर्मचारीगण तथा एस एस एस रेंजर्स की छात्राओं ने योग जागरूकता रैली में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इस मौके पर रीना, दीक्षा, अनुष्का, अनुकृति, पूजा, गुड़िया, ज्योति, दिव्या, रुकसार, आरती, जागृति, सोनम सुनीता, सोनी आदि छात्राओं ने रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
Social Plugin