Ad Code

Responsive Advertisement

एन आर एल एम के तहत समूह की महिलाओं का 09 दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- ज्ञान प्रकाश)

एन आर एल एम के तहत समूह की महिलाओं का 09 दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न।

बलिया (स्वतंत्रविचार 24)भारद्वाज परिसर हैबतपुर में ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत चल रहे सोशल मैपिंग सामाजिक मानचित्र और समूह निर्माण पर 09 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का समापन समारोह आयोजित किया गया,समापन समारोह के मुख्य अतिथि धर्मेंद्र सिंह प्रतिनिधि परिवहन मंत्री ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया, इस दौरान कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से वे स्वावलंबी बनकर समाज में  अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी,इस दौरान ए एफ सी इंडिया के जिला समन्वयक प्रवीण कुमार यादव ,प्रशिक्षक घनश्याम प्रजापति ,दीपक कुमार, सरस्वती, मंजू शर्मा ने सम्बोधित करते हुए महिलाओं का मार्गदर्शन किया , इससे पूर्व महिलाओं ने स्वागत गीत, समूह गीत के माध्यम से मुख्य अतिथि सहित सभी का स्वागत किया, कार्यक्रम का संचालन सेवा सदन स्कूल के प्रबंधक डॉक्टर सुधीर कुमार सिंह ने किया वही ए एफ सी के जिला समन्वयक प्रवीण कुमार यादव ने प्रशिक्षण की उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए सभी का आभार व्यक्त किया,इस दौरान मुन्ना राय, उपेन्द्र राय सहित सभी प्रतिभागी उपस्थित रहे।