Ad Code

Responsive Advertisement

मांगलिक कार्यक्रमों से बाइक चोरी एवं वाहनों से बैटरी चोरी की घटनाएं निरंतर जारी अभी तक एक भी घटना का नहीं हुआ पर्दाफाश।



स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- संदीप कुमार गुप्ता)

मांगलिक कार्यक्रमों से बाइक चोरी एवं वाहनों से बैटरी चोरी की घटनाएं निरंतर जारी अभी तक एक भी घटना का नहीं हुआ पर्दाफाश।

दुबहर, बलिया (उत्तर प्रदेश) -  स्थानीय क्षेत्र में इन दिनों वाहन चोरी करने वाले गिरोह का मनोबल इतना बढ़ गया है कि लगभग 1 महीना के भीतर लगभग आधा दर्जन से अधिक वाहनों पर हाथ साफ कर चुके हैं वहीं दुबहर पुलिस अभी तक एक भी वाहन बरामद करने व चोरों को पकड़ने में असफल रही है। ताजा मामला रविवार के दिन दुबहर गांव निवासी  बुधन राम पुत्र राम इकबाल राम अपने ही गांव में एक शादी समारोह में सम्मिलित होने अपने स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल यूपी 60 ए पी 1542 से गये थे। रात करीब 8:30 बजे जब वह अपनी मोटरसाइकिल से घर आने के लिए निकले तो उनकी मोटरसाइकिल पर चोरों द्वारा हाथ साफ कर दिया गया था ।  सोमवार को उन्होंने दुबहर थाने पर वाहन चोरी की तहरीर दी है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था। लेकिन पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई थी।
क्षेत्र में आए दिन मांगलिक कार्यक्रमों से बाइक और दरवाजे पर से खड़े वाहनों से बैटरी चुराने की घटनाओं से आमलोगों के अंदर दहशत का माहौल बना हुआ है। क्षेत्र में मोटरसाइकिल तथा लोगों के दरवाजे पर खड़े ई-रिक्शा एवं टेंपो से बैटरी गायब होने की अनेक घटनाएं सामने आई हैं। लेकिन किसी में पुलिस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। पिछले दिनों घोड़हरा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद भारती के यहां तिलकोत्सव कार्यक्रम से शिक्षामित्र अरविंद राम की बाइक  चोरों ने गायब कर दी। अड़रा निवासी राजेंद्र वर्मा की मोटरसाइकिल धरनीपुर स्थित पूर्व प्रधान राकेश सिंह के दरवाजे पर आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम से चोरों ने 2 मई को गायब कर दी। बैजनाथ छपरा निवासी रमाशंकर यादव के दरवाजे से 15 मई को मांगलिक कार्यक्रम के दौरान उनके रिश्तेदार की बाइक गायब हो गई। इसके अलावा अखार ढाले पर प्रभु श्रीवास्तव के टेंपो से पिछले दिनों चोरों ने बैटरी गायब कर दिया। वहीं कुछ महीना पहले शिवपुर दीयर नई बस्ती निवासी पप्पू गुप्ता के ई-रिक्शा को दरवाजे से गायब कर दिया गया था, जो दादा के छपरा के उत्तर दिशा में भट्ठे के पास लावारिस मिला।जिसकी बैटरी सहित अन्य आवश्यक मशीन गायब थी। सभी ने उक्त घटनाओं की सूचना पुलिस को दी गई लेकिन अभी तक किसी भी घटना का पर्दाफाश नहीं हो सका। जिससे चोरों के हौंसले बुलंद हैं। वहीं क्षेत्र की आम जनता अपने सामान की सुरक्षा के प्रति काफी चिंतित है।