स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- संदीप कुमार गुप्ता)
विकासखंड दुबहर के ग्राम पंचायत भवन पर ग्रामप्रधान व ग्राम विकास अधिकारी के अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।
दुबहर, बलिया (उत्तर प्रदेश) - विकासखंड दुबहर के ग्राम पंचायत दोपही में सोमवार के दिन पंचायत भवन के सभा कक्ष में ग्राम प्रधान मारिया गुप्ता तथा ग्राम विकास अधिकारी राम अवध राम की अध्यक्षता में एक बैठक की गई।
ग्राम प्रधान मारिया गुप्ता तथा ग्राम विकास अधिकारी राम अवध राम ने उपस्थित ग्रामीणों को गत वर्ष 2022-2023 के कार्य एवं 2023-2024 के कार्य योजना को लेकर बैठक में उपस्थित वार्ड मेम्बर तथा ग्रामीणों की विचार-विमर्श तथा सहमति से कार्य योजना तैयार किया गया। कार्य योजना को ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित लोगों के बीच कार्य योजना को पढ़कर सुनाया गया। ग्राम पंचायत में स्वच्छता से लेकर गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले ग्रामीणों तथा कई समस्याओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि गणेश कुमार गुप्ता, महंत दुबे,लखन लाल यादव, गंगासागर दुबे, शैलेश पांडे, भरत चौधरी, भगवान चौधरी,हरेराम प्रसाद, मीरा देवी, निर्मला देवी, रानी देवी, निर्मला सिंह, धर्मशीला देवी आदि ग्रामीण उपस्थित रहे। अंत में ग्राम प्रधान मारिया गुप्ता ने सब का आभार व्यक्त किया।
Social Plugin