Ad Code

Responsive Advertisement

अवैध अंग्रेजी शराब व तमंचा के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार पुलिस व स्वाट टीम को मिली सफलता।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- सन्दीप कुमार गुप्ता)

अवैध अंग्रेजी शराब व तमंचा के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार पुलिस व स्वाट टीम को मिली सफलता।

दुबहर, (बलिया) - स्थानीय थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा मय हमराही व स्वाट टीम प्रभारी एस आई अजय यादव मय हमराही फोर्स ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार की शाम लगभग 3.30 बजे स्लेटी रंग की एक बोलेरो से 3 व्यक्तियों समेत काफी मात्रा में शराब और एक तमंचा कारतूस बरामद किया है । ज्ञात हो कि यूपी के रास्ते बिहार ले जा रहे शराब को दुबहर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक बोलेरो को धनीपुर मोड़ एन एच 31 पर घेराबंदी कर रुकवाया जिसमें आलोक कुमार उम्र लगभग 23 वर्ष ,राहुल कुमार उम्र लगभग 22 वर्ष एवं ओमप्रकाश उम्र लगभग 22 वर्ष तीनों अभियुक्त पटना बिहार निवासी सवार थे। पुलिस ने शंका होने पर जब बोलेरो की तलाशी ली तो उसमें ऑफिसर चॉइस की 650 पाउच एवं 8pm की 454 पाउच के साथ ही एक तमंचा व कारतूस , तीन अदद मोबाइल तथा स्लेटी रंग की फर्जी नंबर लगा हुआ बोलेरो भी बरामद हुआ। उक्त बोलेरो की जांच करने पर पता चला कि फर्जी नंबर डालकर यह लोग यूपी से बिहार दारू ले जाते थे। जिस पर पर फर्जी नंबर यूपी 41 W - 7324 नंबर अंकित था । पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया। मौके पर स्थानीय थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र,स्वाट टीम प्रभारी एसआई अजय यादव, अनिल यादव, धर्मेंद्र यादव, सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।