Ad Code

Responsive Advertisement

 


स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- 

तहसील संवाददाता आलोक पाण्डेय का शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु यज्ञ का आयोजन किया गया।

 (बलिया)। रसड़ा तहसील संवाददाता  आलोक पांडेय की तबीयत  अचानक बीते दिनो खराब होने से नासाज चल रही है। उनका उपचार देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित सर गंगा राम अस्पताल में चल रहा है।
बताया जाता है कि  पत्रकार आलोक पांडेय की तबीयत 22नवम्बर हो खराब हो गई ।
आनन फानन में परिजनों ने रसड़ा सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने बलिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया वहां से उन्हें बलिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 2 दिन इलाज करने के उपरांत चिकित्सक ने बताया कि इनकी किडनी में संक्रमण है। जिसका उपचार दिल्ली में कराया जाना संभव है ।
इसके बाद उन्हें 25 नवंबर को  गंगा राम अस्पताल में भर्ती  कराया गया। जहां उनकी हर दूसरे दिन डायलिसिस कराया जा रहा है। उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। उनके बड़े पुत्र और उनकी धर्मपत्नी वहां उपचार में लगे हुए हैं। जिसे इस संदर्भ मे
 बताते चलें  कि पत्रकार पाण्डेय  जी को शीघ्र स्वस्थ होने के उन्होंने निमित्त यज्ञ का इच्छा व्यक्त किया जिसमें क्षेत्र पत्रकार भाईयों ने मिलकर यज्ञ की आयोजन किया जो
सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सयूक्त पत्रकारों के तरफ़ से आज रसड़ा श्रीनाथ सरोवर के विश्वकर्मा मंदिर पर शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना करते हुए अयोध्या शोध संस्थान से पहुंचे विद्वत पंडित अनूप पाण्डेय के द्वारा महामृत्युजंय मंत्र से हवन पूजन  अर्चन किया गया।
इस मौके पर सभी वरिष्ठ पत्रकार मित्र सर्व श्री गोपाल जी गुप्ता श्याम कृष्ण गोयल शिवा नन्द बागले मतलूब अहमद कृष्णा शर्मा सुनील सरदासपुरी रवि आर्य  अखिलेश सैनी सुमित गुप्ता उमा कान्त विश्वकर्मा लल्लन बागी सुरेश तिवारी  अरविंद तिवारी आदि रहे।