स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- संदीप कुमार गुप्ता)
अवैध अंग्रेजी शराब व एक अदद तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार।
टुबहड़ (बलिया) थाना दुबहड जनपद बलिया पुलिस द्वारा एक चार पहिया वाहन बोलेरो से 18 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 155.52 लीटर व एक अदद तमंचा .315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद, 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।*
*श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय श्री राज करन नय्यर* के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में अवैध शराब का निष्कर्षण व तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना दुबहड पुलिस को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 02.12.2022 को थाना प्रभारी उ0नि0 श्री जयशंकर प्रसाद राठौर मय हमराही फोर्स द्वारा मुखवीर की सूचना पर बलिया से बिहार जाते समय अखार ढाले पर समय करीब 20.30 बजे *अभियुक्त अमावश कुमार यादव पुत्र हीरालाल निवासी दलन छपरा पकड़ी थाना दोकटी जनपद बलिया* द्वारा चार पहिया वाहन बोलेरो न0 UP60J8326 से तस्करी हेतु 18 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 155.52 लीटर (8 PM SPECIAL BLEND OF SCOTCH INDIAN GRAIN WHISKY 180 ML) अंकित है को ले जाते समय गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के जामा तलाशी से एक अदद नाजायज तमन्चा .315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ उक्त के सम्बन्ध में थाना दुबहड पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0स0- 180/22 धारा 60(1) क आबकारी अधिनियम थाना दुबहड बलिया ।
2. मु0अ0स0- 181/22 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना दुबहड बलिया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. अमावश कुमार यादव पुत्र हीरालाल निवासी दलन छपरा पकड़ी थाना दोकटी जनपद बलिया
बरामदगी का विवरण-
1. 18 पेटी (8 PM SPECIAL BLEND OF SCOTCH INDIAN GRAIN WHISKY 180 ML) कुल मात्रा 155.52 लीटर
2. एक अदद नाजायज तमन्चा .315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
3. अवैध शराब के परिवहन में प्रयुक्त चार पहिया वाहन बोलेरो न0 UP60J8326
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. थाना प्रभारी उ0नि0 जयशंकर प्रसाद राठौर थाना दुबहड जनपद बलिया मय हमराही कर्मचारीगण ।
Social Plugin