स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम)
छात्रों तथा शिक्षकों के बीच में पर्यावरण पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
बलिया स्थानीय विकासखंड के जीराबस्ती गांव स्थित गोपाल आईटीआई। पर छात्रों तथा शिक्षकों के बीच में पर्यावरण पर गोष्ठी का आयोजन किया गया साथ में उपस्थित छात्रों को विद्यालय के तरफ से बैग वितरण किया गया
बता दे पिछले साल की भांति इस साल भी विद्यालय परिसर में पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के प्रबंधक धर्मेंद्र तिवारी डुलडुल ने उपस्थित छात्रोंं से संबोधित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति अपने जीवन काल में अगर पांच पांच पौधे लगाए तो कभी पर्यावरण को खतरा नहीं हो सकता है वह पांचों पौधों को अपने बेटे सामान देखरेख करता रहे तो पर्यावरण सदैव हरा भरा रहेगा
वहीं छात्र अभिमन्यु सिंह ने उपस्थित सभी छात्रों को शपथ दिलाई की पर्यावरण ठीक करने के लिए हम ही नहीं बल्कि अपने घर जीवन को भी इस संबंध में जानकारी देंगे तथा उनसे भी कहेंगे कि अपने जीवन काल में कम से कम 5 पौधे लगाएं जिससे पर्यावरण का कोई खतरा हमारे आने वाले भविष्य पर ना पड़े छात्र राजेश यादव ने कहा कि हम सभी हम सभी युवा हैं और देश के भविष्य भी हैं यह बातें हर गांव और हर घर में हमारे माध्यम से पहुंचना चाहिए ताकि सब लोग को यह जानकारी हो सके
इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक धर्मेंद्र तिवारी ने उपस्थित 21 छात्रों को निशुल्क बैग वितरण किया साथ ही उन्होंने कहा कि अभी 88 छात्र जो विद्यालय समय से नहीं पहुंच पाए उनका वितरण 10 तारीख को सुबह 11:00 बजे से होगा इस मौके पर अध्यापक सुधीर शुक्ला मनोज वर्मा व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित चंद गुप्ता अरविंद पांडे साहब जी दया वमा दया श्रीवास्तव कुनाल समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे
Social Plugin