Ad Code

Responsive Advertisement

अन्नपूर्णा राइस मिल के मालिक की अचल सम्पत्ति होगी नीलामी।

 


स्वतंत्रविचार 24 ( न्यूज़ डेस्क बलिया )

अन्नपूर्णा राइस मिल के मालिक की अचल सम्पत्ति होगी नीलामी।

मुहम्मदाबाद गोहना-(मऊ)। मोहम्मदाबाद गोहना तहसील क्षेत्र के चिरैयाकोट में स्थित अन्नपूर्णा राइस मिल को वर्ष 2011-12 में सरकार द्वारा किसानों से खरीद कर भेजे गए धान की कुटाई कर चावल सरकार को वापस नहीं किया गया,तो उत्तर प्रदेश सरकार ने राइस मिल के मालिक के विरुद्ध लगभग 2 करोड़ 80 लाख रुपए की आरसी जारी किया था, जिस पर तहसील प्रशासन रुपए की वसूली के लिए बार-बार राइस मिल के मालिक पर दबाव बनाता रहा, लेकिन वर्षो बीत जाने के बाद भी राइस मिल के मालिक द्वारा बकाया पैसे में से वर्तमान समय में एक करोड़ 61 लाख 91 हजार 27 रुपए बकाया जमा नही किया। जिसको बकायदार द्वारा जमा न किए जाने पर तहसील प्रशासन ने अन्नपूर्णा राइस मिल के मालिक राजेंद्र प्रसाद पुत्र राम लगन निवासी चिरैयाकोट की अचल संपत्ति जो चिरैयाकोट के बागदासी, सोहबतबाग गांव में स्थित जमीन 0.422 हेक्टेयर को 10 नवंबर 2022 को मोहम्मदाबाद गोहना तहसील प्रांगण में नीलामी की जाएगी। पिछले सप्ताह उप जिलाधिकारी अखिलेश सिंह यादव,तहसीलदार राहुल गुप्ता, नायब तहसीलदार गौरव शाह एवं चिरैयाकोट पुलिस के साथ बटायेदार के घर पर पैसा वसूलने के लिए गए परंतु बकायेदार नहीं मिला परंतु उसके दरवाजे पर खड़ी स्कॉर्पियो एवं एक ट्रैक्टर मिला,जिसका कागजात मांगा,लेकिन कागजात न दिखाए जाने पर प्रशासन ने दोनों वाहन को चिरैयाकोट थाने में पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया, जिससे गांव में हड़कंप मचा रहा। इस आशय की जानकारी शनिवार को उप जिलाधिकारी अखिलेश सिंह यादव ने पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान कही।
-----------