स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- हाजी वकील अहमद अंसारी)
शिक्षा के द्वारा ही हर खुशी को हासिल करना सम्भव : अश्विनी तिवारी
प्रतिभा खोज परीक्षा के अव्वल बच्चों को किया गया पुरस्कृत।
रसड़ा(बलिया)।क्षेत्र के जाम गांव में गुरुवार को गांव की स्वयं सेवी संस्था जनजागृति मण्डल के तत्वावधान में आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा के अव्वल बच्चों सम्मानित करने के लिए गांव के ही श्रीनाथ बाबा इंटर कालेज के प्रांगण में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में ही मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त प्रवक्ता अश्विनी कुमार तिवारी व कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे काशीनाथ सिंह द्वारा कक्षा 6 में प्रथम स्थान रहे आदित्य व सुधांशु,द्वितीय रहे शुभम व मयंक व तृतीय रहे दिव्यांश मौर्य,कक्षा 7 में क्रमशःप्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे अमन चौरसिया, गुंजन,पीयूष भारद्वाज तथा कक्षा 8वीं में क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे रोहिणी,रागिनी तथा सकिना ,शिवम के अलावा सान्त्वना पुरस्कार पाने वाले प्रतिभाशालियों को अध्ययन व खेल सामग्री प्रदान कर उन्हें पुरस्कृत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री तिवारी ने अपने संदेश में कहा कि हमे खुशी है कि इस परीक्षा में गांव के अलावा आस पास के विद्यालयों के 143 बच्चों को प्रतिभाग करने का अवसर मिला है। इन परीक्षाओं से बच्चों के प्रतिभा को निखारने व उनके ज्ञान के परखने का सुअवसर मिलता है। कहा कि शिक्षा के द्वारा ही कोई भी खुशी हासील की जा सकती है। और शिक्षा के आलोक से ही समाज मे खुशीहाली के किरण को बिखेरा जा सकता है। इस दिशा में प्रत्येक बच्चों को शिक्षित व मेघावी बनाने में ऐसी परीक्षाओं का आयोजन एक सराहनीय कदम है। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष अखिलेश शर्मा, सचिव अरुण कुमार सिंह, परीक्षा संचालन विपिन कुमार शर्मा, शशि प्रताप,कोषाध्यक्ष अजीत कुमार गुप्ता, विनोद कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे। संचालन उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह ने किया।
Social Plugin