Ad Code

Responsive Advertisement

एसजी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता का किया आयोजन।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- संदीप कुमार गुप्ता)

एसजी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता का किया आयोजन।

दुबहड़ (बलिया)-
स्थानीय क्षेत्र के एसजी पब्लिक स्कूल अडरा-घोडहरा में धनतेरस के पूर्व संध्या पर कक्षा चतुर्थ से कक्षा द्वादश तक के छात्र-छात्राओं का नौ ग्रुप बनाकर  रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा बारहवीं की छात्राओं को प्रथम पुरस्कार, कक्षा दसवीं के छात्राओं को द्वितीय पुरस्कार तथा कक्षा चौथी तथा पांचवीं की छात्राओं को तृतीय पुरस्कार के रुप में सामाजिक चिंतक बब्बन विद्यार्थी एवं सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चंद्र गुप्ता द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया। शेष अन्य कक्षाओं की छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक अन्नपूर्णानंद तिवारी ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी के अंदर एक प्रतिभा सुप्तावस्था में रहती है। गुरुजनों का यह कर्तव्य है कि विद्यार्थी के अंदर छिपी प्रतिभा को जागृत कर उसे प्रेरणा एवं सही मार्गदर्शन प्रदान करें। इस मौके पर बब्बन चौबे, धर्मराज सिंह; सोमनाथ सिंह, परमानंद चौबे, जितेंद्र यादव, मुकेश यादव, चंद्रप्रकाश पाल, दीपक सिंह, रणधीर सिंह, अमित सिंह, नेहा, संध्या, ज्योति तिवारी, क्षमा वर्मा, रोशनी आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।