स्वतंत्रविचार 24 ( न्यूज़ डेस्क बलिया)
नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन के सम्बंध में बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न।
मऊ (उत्तर प्रदेश)। कलेक्ट्रेट सभागार में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन के सम्बंध में बैठक मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिला क्षय रोग अधिकारी डा.जी.सी.पाठक ने स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन की कार्य योजना प्रस्तुत की। उन्होने बताया कि जनपद के ब्लाकों 07 दोहरीघाट, घोसी, कोपागंज, फतेहपुर मण्डाव, मु०गोहना, रानीपुर एवं परदहाँ विकास खण्ड के प्रवासी बाहुल्य संवेदनशील गावों एवं उनके निकट 04 अन्य ग्रामों के प्रवासियों हेतु स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन दिनांक 03 नवम्बर से 29 नवम्बर 2022 के बीच किया जाना है। उक्त स्वास्थ्य शिविरों में सामान्य स्वास्थ्य की जाँच करके निःशुल्क औषधियाँ वितरित की जायेंगी। अत्यधिक गंभीर रोग ग्रसित मरीजों को सामु.स्वा. केन्द्र अथवा जिला चिकित्सालय रिफर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 07 स्वास्थ्य शिविरों में किये गये सर्वेक्षण के आधार पर कुल लगभग 2000 प्रवासी परिवारों को लाभान्वित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में एस.टी.ओ. पाठक ने कहा कि सभी सम्बन्धित अधीक्षक शिविर स्थल पर आवश्यक औषधियों एवं उपकरणों के साथ स्वयं भी कार्य योजना के अनुसार प्रतिभाग करेंगे। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक स्वास्थ्य शिविर के प्रचार-प्रसार हेतु उपस्थित विभागीय नोडल अधिकारी अपने स्तर लेते हुए कार्य करें, जिससे सरकार द्वारा चलायी जा रही उपरोक्त प्रवासी परिवारों हेतु आयोजित शिविरों में अधिक से अधिक लोगो को लाभान्वित किया जा सके एवं एच.आई.वी. व टी.बी. जैसे गंभीर रोगो से लोगो जागरूक किया जा सके। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित ग्राम सभा के प्रधान शिविर के आयोजन में अनिवार्य रूप से सहयोग करें तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी शिविरों के संचालन व मूल्याकंन हेतु लगायी जाये तथा कृत कार्यों के फोटोग्राफ लेते हुए उनका एलबम बनाया जाये तथा समुचित अभिलेखाकंन भी किया जाये। उपरोक्त कार्यक्रम हेतु डा.जी.सी. पाठक जिला क्षय रोग अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया साथ ही सभी सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को विभागीय नोडल अधिकारी नामित किया गया। बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबन्धक श्री नागेन्द्र पाण्डेय जी ने बताया कि समस्त स्वास्थ्य शिविरों के प्रचार-प्रसार हेतु सोसाइटी स्तर से नाटक एवं जादूगर टीम की टोली प्रत्येक गांव में विभिन्न कार्यक्रम करेगी।
Social Plugin