स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- संदीप कुमार गुप्ता)
श्रद्धा के साथ मनाया गया छठ पूजा।
दुबहर (बलिया)- लोक आस्था व विश्वास का चार दिनों तक चलने वाला महापर्व डाला छठ पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
छठ घाट पर बने वेदियों पर व्रती महिलाओं ने स्तलगामी सूर्य एवं प्रातः काल उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। छठ व्रतियों ने सूर्यदेव व छठ मैया से लोक कल्याण व सुख समृद्धि के लिए कामना किया। इस प्रकार चार दिनों तक चलने वाला डाला छठ का महापर्व संपन्न हुआ। व्रती महिलाओं ने छठ माता की गीत "कांच ही बांस के बहंगिया दौरा लचकत जाए"आदि गीत गाते हुए अपने गांव के मंदिरों, पोखरो, शिवालयों पर बने वेदियों पर जा कर श्रद्धा पूर्वक पूजा किया तथा पूरे क्षेत्र को भक्तिमय कर दिया। क्षेत्र के ओझा कछुआ, दुबहर, बसरिकापुर, रामपुर टिटिही,कछुआ,ओझवलिया, अखार,नगवा,ब्यासी,घोड़हरा,
जनाडी, भरसर,आदि क्षेत्र के गांवों की व्रती महिलाओं ने अस्ताचल व प्रातः काल उगते सूर्य देव को अर्घ्य दिया। बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ छठ महापर्व मनाया गया। छठ घाट पर शांति एवं सुरक्षा के मद्देनजर स्वयंसेवी संस्थाओं व दुबहर थाना प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में भ्रमण करते रहे तथा दुबहर थाना के महिला व पुरुष पुलिस छठ घाटों पर मुस्तैदी से तैनात रहे। दुबहर थाना प्रभारी व सामाजिक कार्यकर्ताओं का सहयोग सराहनीय रहा।
Social Plugin