Ad Code

Responsive Advertisement

ताड़ीबड़ागांव मे सड़क जाम करने वालों पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा।

 


स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- ओम प्रकाश वर्मा)

 ताड़ीबड़ागांव मे सड़क जाम करने वालों पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा।

नगरा (बलिया) थाना क्षेत्र के ताड़ीबड़ागांव के एक नाबालिग के अपहरण करके बर्बरता करके गला दबाने हाथकी नस काटक अधमरा कर फेंक दिए जाने के मामले मे भड़के जनाक्रोश मे लोग सड़क पर उतर कर नाराजगी जताने वालों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया है. बीते 16 अक्टूबर को ताड़ीबड़ागांव मे सड़क जामकर दोषियों पर सख्त कार्यवाही की मांग करने वालों के खिलाफ नवागत थानाध्यक्ष वृजेश सिंह ने 11 नामजदों के साथ 45 अज्ञात पर गम्भीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया है. जिससे क्षेत्र मे हड़कम्प मच गया है लोग इधर उधर भागते अपने बचने की जुगत मे नेताओं का चक्कर लगा रहे हैं. मुकदमा मे पुलिस ने दर्शाया है कि लोहे की राड, पंडाल का पाइप, बांस बल्ली, सडक पर रखकर जाम करके  पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद का नारा लगाने व राहगिरों से अभद्रता करने के मामले मे एफ आइ आर दर्ज करके कार्यवाई हुआ है. नाबालिग संग हुए घटना की पुलिस द्वारा जानकारी देने के वावजूद प्रशासन के साथ भी अभद्रता और नारेबाजी करने का आरोप पुलिस ने लगाए हैं. इसके तहत पुलिस ने राजीव सिंह चन्देल उर्फ राजू, सोनू सिंह ( वीरचन्द्रहा), सोनू सिंह (नगरा), युवराज सिंह टाइगर, सरबजीत सिंह, पतलू सिंह, कृपा शंकर तिवारी, लक्की सिंह, अमित सिंह, सुशील सिंह सहित 11 नामजद सहित 45 लोगों पर गम्भीर मुकदमा लिखा है. सड़क जाम मामले पुलिस ने भादवि की धारा 147, 143, 149, 341,188, 323, 504, 506 एवं 7 क्रिमिनल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. जिसकी जांच मे लोग हिरासत मे भी लिए जा रहे हैं