Ad Code

Responsive Advertisement

श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की निकली भव्य जल कलश यात्रा, उमड़ा भक्तों का सैलाब।



स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- संदीप कुमार गुप्ता)

श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की निकली भव्य जल कलश यात्रा, उमड़ा भक्तों का सैलाब।

दुबहर (बलिया)
- जनेश्वर मिश्रा सेतु एप्रोच मार्ग के निकट एनएच 31के जनाड़ी तिराहे पर हो रहे चातुर्मास यज्ञ सह श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के क्रम में महान मनीषी संत त्रिदंडी स्वामी महाराज के शिष्य लक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामी महाराज द्वारा मंगलवार को भव्य जल कलश शोभा यात्रा निकाली गयी।

 


भव्य जल कलश शोभायात्रा यज्ञ स्थल जनाड़ी तिराहे एनएच 31से होते हुए भृगुआश्रम,रेलवे स्टेशन,शहीद चौक होते हुए बिचला घाट स्थित शनिचरी मंदिर से रिंग बांध के रास्ते मिश्र नेवरी, जमुआ, बंधुचक, नगवा से जनाड़ी चौराहा होते हुए जनेश्वर मिश्रा सेतु के निकट गंगा घाट पर हजारों-हजार महिला-पुरुष श्रद्धालु एवं भक्तजनों ने जलभरी की। जलभरी के पश्चात कलश यात्रा पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुआ।महिला पुरुष श्रद्धालुओं के साथ बच्चे, वृद्ध, हाथी, उंट, घोड़े तथा विभिन्न तरह के बैंड बाजे आदि जल कलश यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। कलश जल यात्रा 12:17 बजे से निर्धारित था। लेकिन अनुमान से अत्यधिक भीड़ को देखते हुए 11:00 बजे से ही श्रद्धालु कलश लेकर चलना शुरू कर दिए। यज्ञ स्थल से गंगा घाट तक लोगों की भीड़ का लम्बा लाइन लगा रहा। शासन, प्रशासन के तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। एसडीएम, सीओ सिटी, स्थानीय थाना तथा जिले के कई थानों की फोर्स के साथ-साथ पीएसी की प्लाटून भी चप्पे-चप्पे पर तैनात रही, फिर भी भीड़ अनकंट्रोल रही।यज्ञ स्थल से बलिया तक जाम की स्थिति बनी रही।

श्री जीयर स्वामी महाराज ने यज्ञ स्थल से माइक द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने एवं महिलाओं को अपने,गहने, मोबाइल आदि सामान से सावधान रहने के लिए घोषणा कर रहे थे।
एनएच 31 सहित रिंग बांध पर बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश तथा बलिया जनपद के क्षेत्रीय स्वयंसेवी संस्थाएं श्रद्धालुओं को पानी, शरबत पिला रहे थे।


इनसेट
- बर्षा पर भारी पड़ी आस्था
 लगातार हो रही वर्षा भी जल कलश श्रद्धालुओं को भगवान इंद्र की वर्षा नहीं रोक पायी। बर्षा के बावजूद भी श्रद्धालु यज्ञ जल कलश यात्रा में हजारों की संख्या में बढ़ चढ़कर शामिल होते हुए औरतें, बुजुर्ग, बच्चों सहित गंगा से जल भरकर यज्ञ स्थल पर पहुंचे।