स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- ओम प्रकाश वर्मा)
रावण के जलते ही रामराज्य का दृय देख पंडाल जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा।
नगरा (बलिया)
स्थानीय जनता इण्टर कालेज के प्रांगण मे चल रहे 11 दिवसीय रामलीला का समापन राम को राज्याभिषेक के मंचन के साथ क्षेत्र के गणमान्य लोगों के सम्मानित किया गया. मौसम विपरित होते हुए भी लोगों की भारी भींड़ उमर पड़ी. सार्वजनिक रामलीला समिति के तत्वाधान मे आयोजित लीला मे चित्र कूट से आए करुणामयी रामलीला संस्थान ने कार्यक्रम के बीच मे झांकियों की प्रस्तुति कर लोगों के मन मोह लिया. रामलीला के मे सुर्पणखा के अपमान का बदला लेने के लिए रावणने कुम्भकर्ण को भेजा राम की सेना से इन्हे धरासायी करते हुए मेघनाद को भी मार गिराया. बिचलित रावण इस खबर से तिलमिला उठा और आहत क्रोधित होकर स्वयं लड़ने राम को ललकारा और राम के हाथों मारा गया. रावण के धरा पर गिरते ही विशालकाय पुतला धूं धूं कर जल उठा. उत्साहित दर्शर्को नेजय श्रीराम के गगनभेदी नारों से क्षेत्र गुंजायमान हो गया. फिर राज्याभिषेक कर अयोध्या का पूरा राजपाट राम को सौंप दिया गया. लीला का शुभारम्भ आगन्तुक गण के सामुहिक आरती के पश्चात हुआ. रामलीला के आयोजक कमेटी, समिति सहित क्षेत्र के सहयोगी गणमान्य लोगों को माला पहनाकर अंगवस्त्रम से सभी को सम्मानित किय गया. इस मौके पर सुनिल कुमार तिवारी, राजेश गुप्ता दीपू, ओके जायसवाल, आलोक शुक्ला, देवनारायण प्रजापति देवा भाई, काशीनाथ जायसवाल, योगेन्द्र यादव, राजु सोनी, जयप्रकाश जायसवाल, मुन्ना गोंड, हरेराम गुप्ता, सुनील गुप्ता, छांगुर प्रजापति, गायक कलाकार राहुल विक्की, रामजी गुप्ता, केपी यादव आदि रहे. डा शशि प्रकाश कुशवाहा ने सकुशल रामलीला के समापन कर जनता जनार्दन का आभार व्यक्त किया. संचालन राजू रामा चोहान ने किया. मे राजकुमार गोंड के नेतृत्व मे मंचित प्राचीन रामलीला मे राम भरत मिलाप सहित चारों भाइयों के मिलते ही प्रसन्नता से श्रद्धालु दर्शकों ने भाव बिभोर होकर मिष्ठान प्रसाद वितरण किया. पंचफेड़वा हनुमान मन्दिर पर राम भरत मिलाप का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. रामलीला दुर्गा पूजा को शान्ति से सम्पन्न कराने की भुमिका मे रहे थानाध्यक्ष देवेंद्र नाथ दुबे को टीम सहित सबको सम्मानित किया गया.
Social Plugin