Ad Code

Responsive Advertisement

निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ लेकिन राजनीतिक सरगर्मी तेज।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- पियुष सिंह)

निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ लेकिन राजनीतिक सरगर्मी तेज।

रतसर (बलिया)
निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है लेकिन राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है I कुल दो पदों के लिए होने वाले चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रत्याशी मैदान में तैयारियों के साथ कूद गए हैं I पोस्टर-बैनर के बाद अब सोशल मीडिया उनके लिए प्रचार-प्रसार का सबसे सशक्त माध्यम बना हुआ है I भावी उम्मीदवार व उनके समर्थक फेसबुक, व्हाट्सऐप,इंस्टाग्राम, टि्वटर, मैसेंजर जैसे सोशल साइट पर धुआंधार प्रचार कर रहे हैं l पिछले   चुनाव की अपेक्षा इस बार प्रचार करने के तरीके पूरी तरह हाईटेक हो गए हैं I पहली बार रतसर ग्राम पंचायत से नगर पंचायत बना हुआ है  लोगों में एक अलग सी उम्मीद है I चेयरमैन व सभासद के दावेदार भी सोशल मीडिया का जमकर प्रयोग कर रहे हैं l विभिन्न पदों के भावी कहे जाने वाले दावेदारों प्रातः कालीन "गुड मॉर्निंग"तो रात्रि बेला "गुड नाइट" जैसे मैसेज मतदाताओं के पास भेज कर माहौल को अपने पक्ष में करने की मुहिम चला रहे हैं l अधिकांश प्रत्याशी ऐसे भी हैं, जो मोबाइल के सहारे अपने नगर पंचायत को विकसित करने का दावा भी कर रहे हैं l उनकी यह मुहिम आम मतदाताओं को कितना प्रभावित करेगी I फिलहाल यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा I परंतु, नगर पंचायत की चुनावी बाजी फतेह करने के लिए सोशल मीडिया पर प्रत्याशियों के बीच आरोप प्रत्यारोप और वाक युद्ध का दौर जारी हो गया है I अपने आप को अव्वल साबित करने में कोई भी उम्मीदवार कसर छोड़ना नहीं चाह रहा है I पंचायत चुनाव की इस आभासी नूरा-कुश्ती से नगर पंचायत रतसर कला की सियासत काफी दिलचस्प हो गई है I अपने अपने प्रत्याशियों का समर्थक कर रहे हैं प्रचार नगर पंचायत चुनाव की सरगर्मी बढ़ते हैं संभावित दावेदार नगर के मतदाताओं के साथ मोबाइल पर व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम व फेसबुक ग्रुप बना लिया है I इससे उन्हें उन ग्रुपों से प्रचार करने में काफी सहूलियत मिल रही है I प्रत्याशियों के समर्थक सोशल मीडिया के उन ग्रुपों में अधिक से अधिक मतदाताओं को जोड़ रहे हैं ताकि मतों का आकलन या अनुमान सटीक तरीके से लगाया जा सके l सबसे खास बात यह है कि उन ग्रुपों में समर्थक लोग दूसरे प्रत्याशियों के नाकामियों एवं कमजोरियों की भी सूचनाएं शेयर कर अपने चहेते का मनोबल बढ़ा रहे हैं l जिले में चुनावी हलचल की शोर  सबसे अधिक रतसर कला नगर पंचायत में गूंज रही है I