स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम)
उमाकान्त मिश्र बने बलिया डिपो के नए एआरएम,सोमवार को किया कार्यभार ग्रहण।
बलिया
बलिया डिपो के क्षेत्रीय सहायक प्रबन्धक उमाकांत मिश्र ने सोमवार को कार्यभार संभाल लिया। वार्ता के दौरान श्री मिश्र ने बताया कि मेरी पहली प्राथमिकता यात्रियों की अच्छी सुविधा उपलब्ध कराना होगा। साथ ही चेताया कि परिचालक एवं चालक यात्रियों के साथ मधुर व्यवहार के साथ पेश आए। यात्रियों के साथ किसी तरह की बदसलूकी नही होनी चाहिए। अगर कहीं से कोई शिकायत मिलती है तो हर हाल में कार्यवायी की जाएगी। बताया कि कोई भी चालक वाहन चलाते समय मोबाइल से बात नही करेगा। अगर बहुत जरूरी है तो वाहन रुकने पर ही मोबाइल का प्रयोग करेगें। रोडवेज की आय बढ़ाने के लिए परिचालक की जिम्मेदार होगा। उन्होंने कहा कि जहां भी कोई यात्री यात्रा करने के लिए वाहन को रोकवाता है तो ड्राइवर तुरंत बस को रोके और परिचालक सम्मान पूर्वक यात्री को बैठाए। इससे रोडवेज की आय बढ़ती है शासन की मंशानुरूप परिवहन मंत्री का जो निर्देश होगा उसी के अनुरूप कार्य किया जाएगा। जौनपुर जिला के मूल निवासी श्री मिश्र अयोध्या जिले से आए है।
Social Plugin