Ad Code

Responsive Advertisement

दिवाली से पहले मिलावटखोरी के खिलाफ एक्शन में आया खाद्य सुरक्षा विभाग।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम)

दिवाली से पहले मिलावटखोरी के खिलाफ एक्शन में आया खाद्य सुरक्षा विभाग। 

बलिया : आगामी दीपावली और धनतेरस त्योहार को देखते हुए जहां एक तरफ बाजारों में रौनक दिखाई दे रही है तो वहीं दूसरी तरफ मिलावटखोर मिलावटी मिठाइयों को खपाने के लिए जोर शोर से काम कर रहे हैं. जिसे लेकर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम भी अलर्ट हो गई है. शासन की मंशा अनुसार वीके पांडे सहायक आयुक्त खाद्य प्रथम आजमगढ़ मंडल आजमगढ़ के आदेशानुसार एवं जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल के अध्यक्षता  में तथा सहायक आयुक्त खाद्य प्रथम वेद प्रकाश मिश्रा और  मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के दिनेश कुमार राय के नेतृत्व में गुरुवार को  शहर की दुकानों पर छापेमारी किया और सेम्पल भी लिए, इस दौरान दुकानदारों में हड़कंप मच गया। इस पूरे मामले पर विभागीयअधिकारी डी के राय ने कहा कि त्योहारों के मद्देनजर हमारी टीम लगातार जिले में दुकानों पर जाकर मिठाई, मिलावटी मावा व अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने ले रही है. हमारी टीम ने 2 सैंपल मसूर दाल लगभग चार लाख का सीज किया है और, वही, छेना का मिठाईएक 7,पनीर 5, नारियल बुरादा 1 , खोया 3, गुलाब जामुन 2 क्रीम चाप मिठाई  1और के नमूने लिए हैं. आगामी 3 दिनों में टोटल निरीक्षण 32 छापे मारी 19 जगहों पर टोटल नमूने 24 लिए गए दरअसल त्योहारों पर मिठाइयों की जबर्दस्त डिमांड होती है, लेकिन ऐसे में हमें सावधान हो जाना चाहिए क्यों कि मोटी रकम कमाने के चक्कर में कहीं मिलावटखोर आपको मीठा जहर न परोस दें. त्योहारों के सीजन में मिठाई की दुकानों पर रंगीन व चांदी की अर्क लगी मिठाई व सस्ती मिठाईयां खरीदने से बचना चाहिए नहीं तो ये आपके स्वास्थ के लिए हानिकारक हो सकता है. इन्ही बातों को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग भी त्योहारों से पहले अलर्ट हो गया है. फूड डिपार्टमेंट ने अपने अभियान में अलग-अलग बाजारों से कई नमूने इकट्ठे किए हैं जिन्हें आगे जांच के लिए भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी