स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :- ओम प्रकाश वर्मा)
आसूरी शक्तियों पर विजय के बाद राम बने अयोध्या का राजा।
नगरा (बलिया) एतिहासिक नगर पंचायत की प्राचीन रामलीला कमेटी के तत्वाधान मे बारहवें अन्तिम दिन पूरब मुहल्ला के पाठक टोली मे धूमधाम से राज्याभिषेक कर राम को अयोध्या का राजपाट सौंप दिया गया. उपस्थित हर कोई खुशियों से झूम उठा. आरती लिए और प्रसन्नता मे खूब मिठाईयाँ बांटे गये.
परम्परा विधि विधान से चले रामलीला के संचालन मे लगे राजकुमार गोंड के नेतत्व मे इस कार्यक्रम मे मंचित लीला की कड़ी मे वन से अयोध्या मे आने के पश्चात राम का राजतिलक पूर्णवासी के अवसर पर रविवार को किया गया. इस मौके पर पूर्व प्रमुख निर्भय प्रकाश, देवनारायण प्रजापति देवा भाई, काशी नाथ जयसवाल, राजू सिंह चन्देल, अमरेंद्र सोनी, बन्टूलाल श्रीवास्तव, काशी सिंह, मुन्ना गणपति, मुस्ताक अली सहित कार्यक्रम के सचालन मे ब्यास रमेश पाठक, देवेन्द्र पाठक, पात्र की भुमिका मे राम- दीपू पाठक, लक्ष्मण- सनी पांडेय , सीता- सुमित पाठक, मुनि- प्रदीप पाठक, भरत- अमित पाठक, शत्रुघ्न- संकल्प पाठक, बाघा सिंह, हनुमान- पवन पाठक, विजय मिश्रा, रवि पाठक, राजा पाठक आदि रहे.
Social Plugin