स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम)
02 अक्टूबर को गांधी जयंती समारोह मनाये जाने के लिए समय-सारिणी जारी।
बलिया। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने 02 अक्टूबर को गांधी जयंती समारोह मनाये जाने हेतु समय-सारिणी जारी किया गया है। प्रातः 06.30 बजे प्रभातफेरी बापू भवन से प्रारम्भ होकर मालगोदाम रोड, सतीश चन्द्र कालेज, सिनेमा रोड होते हुए शहीद पार्क चौक में महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं रामधुन के पश्चात विसर्जन, प्रभात फेरी में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम भी होंगे (सभी स्थानीय विद्यालयों द्वारा जिनमें प्राईवेट स्कूल, शिशु मन्दिर, मदरसे तथा कान्वेन्ट स्कूल) शामिल होंगे। प्रातः 07.30 बजे रेलवे स्टेशन से शहीद पार्क तक रैली, निकालकर गांधी जी के मूर्ति पर माल्यार्पण एवं भृगुआश्रम स्थित लाल बहादुर शास्त्री के मूर्ति पर माल्यार्पण के उपरान्त साहू भवन में सभा एन.सी.सी. कैडेट द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। प्रातः 08 बजे सभी सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय झण्डा फहराया जाय, तत्पश्चात् सभी कार्यालयों,सभी विद्यालयों तथा संस्थाओं के बड़े कक्ष या हाल में उनके वरिष्ठ अधिकारी व प्रधानाध्यापक/ प्रधानाचार्य या अध्यक्ष द्वारा गाँधी जी के एक बड़े एवं सुन्दर चित्र का अनावरण व माल्यार्पण तथा गाँधी जी के जीवन कार्यों, राष्ट्रीय एवं भावनात्मक एकता के सम्बन्ध में उनकी विचारधारा का संक्षेप में परिचय एवं रामधुन, समस्त विकास खण्ड कार्यालयों में स्थित शहीद स्मारक पर माल्यार्पण एवं प्रार्थना (सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी द्वारा व तहसील कार्यालय में उपजिलाधिकारी द्वारा किया जायेगा)। गाँधी जी के चित्र के साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्री स्व० लाल बहादुर शास्त्री जी का भी चित्र लगाया जायेगा। प्रातः 08.30 बजे 05 किमी0 पदचलन कार्यक्रम स्टेडियम में होगा। जिसका संयोजक जिला क्रीड़ा अधिकारी एवं प्रभारी नेहरू युवा केंद्र होंगे। प्रातः 09 बजे स्वच्छता/स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम जिला मुख्यालय, तहसील, खण्ड विकास एवं सभी शिक्षण संस्थाओं में एक साथ स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाया जायेगा। प्रातः 09.30 बजे समस्त विद्यालयों में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन एवं राष्ट्रीय एकता तथा अहिंसा व स्वच्छता पर विचार गोष्ठी, क्वीज प्रतियोगिता एवं नशा उन्मूलन हेतु शपथ दिलाया जाना (शपथ पत्र का प्रारूप, जिला आबकारी अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा।) प्रातः 10 बजे वार्ड नं0-1 अम्बेडकर नगर, वार्ड नं०-14 राजपूत नेउरी में विशेष सफाई होगा।
प्रातः 10 बजे जिला चिकित्सालय में रोगियों को फल एवं दुग्ध वितरण होगा। जिसमें जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा फल वितरण किया जायेगा। प्रातः 10.30 बजे से 11 बजे तक गाँधी आश्रम के सामने टेन्ट में चरखा कातना होगा। जिसका संयोजक जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी होंगे। प्रातः 11 बजे संत रविदास मन्दिर में रामधुन, कीर्तन एवं विचार-गोष्ठी होगा। जिसके संयोजक समन्यवक नेहरु युवा केन्द्र एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद होंगे। दोपहर 12 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों द्वारा शान्ति एवं सद्भाव मार्च बापू भवन से जुलूस बनाकर शहीद पार्क में आकर गाँधी जी के सामूहिक प्रार्थना एवं वहाँ से लौटकर बापू भवन में आम सभा में सम्मिलित होना तथा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करना। जिसका संयोजक नगर मजिस्ट्रेट, जिला समाज कल्याण अधिकारी, क्षेत्राधिकारी नगर, नेहरु युवा केन्द्र एवं व्यापार मण्डल होंगे। दोपहर 12 से 01 बजे राजकीय बालिका निकेतन (निधरिया) के संवासिनियों का भोजन कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसका संयोजक जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं तहसीलदार होंगे। अपराह्न 02 बजे से 04 बजे तक गाँधी विचार सभा एवं उनकी प्रासंगिकता पर विचार गोष्ठी (स्थान-श्री गाँधी आश्रम) पर होगा। जिसका मुख्य अतिथि जिलाधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक होंगे। सायं 04 से 05 बजे गाँधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन-वृतान्त सम्बन्धी गोष्ठी, विषय "सादगी और स्वच्छता "तत्पश्चात पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र वितरण। (स्थान- लाल बहादुर शास्त्री पार्क स्थल) पर होगा। जिसका मुख्य अतिथि जिलाधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक होंगे। सायं 06 बजे से शहीद पार्क में "गाँधी जी के सिद्धान्तो द्वारा सभी समस्याओं का निराकरण" पर चर्चा होगा। जिसका संयोजक अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद होंगे।
----------------------/
Social Plugin