Ad Code

Responsive Advertisement

मुखिया सेवा संस्थान ने नेत्र परीक्षण शिविर का किया आयोजन।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- संदीप कुमार गुप्ता)

मुखिया सेवा संस्थान ने नेत्र परीक्षण शिविर का किया आयोजन।

दुबहर (बलिया)- क्षेत्र के शिवपुर दियर नई बस्ती ब्यासी में सोमवार एवं मंगलवार के दिन मुखिया सेवा संस्थान के सहयोग से नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें अनेक लोगों का नेत्र परीक्षण कर उन्हें दवा एवं चश्मा भी उपलब्ध कराया गया ।  साथ ही मुखिया संस्थान के सहयोग से शांति हॉस्पिटल में छः लोगों के आंख का ऑपरेशन भी सकुशल संपन्न हुआ । मुखिया सेवा संस्थान के संरक्षक रविंद्रनाथ पाल ने कहा कि सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है समाज का जो व्यक्ति जहां है वह अपने स्तर से सेवा का काम करें तो यह सबसे बड़ा धर्म हो जाता है । उन्होंने ने कहा कि समर्थवान व्यक्ति को जरूरतमंदों की सेवा अवश्य करना चाहिए। इस मौके पर कलामुद्दीन,शिवनारायण शर्मा, कलावती देवी, श्रीराम राम, चेंगन राम, रामलाल गोंड़, बूढ़ा पासवान, बसंती देवी, राधाकृष्ण, अभिषेक, अर्जुन खरवार, सुदर्शन पाल, रामरति पाल, कमलेश यादव, आदि का नेत्र परीक्षण किया गया । अन्त में सभी का आभार व्यक्त रामरति पाल ने किया ।