स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- ओम प्रकाश वर्मा)
जलजभाव कीचड़ से आवागमन बाधित।
नगरा (बलिया). कस्बे मे जल निकासी की समस्या नासूर बनकर लोगों के लिए परेशानी का बोझ बना हुआ है जिससे आवागमन के साथ ही मन्दिर मे पानी घूसने से पूजा करने वाले आस्थावान दर्नार्थी श्रद्धालुओं को भारी दिक्कत का सामना करना पड रहा हा है. वैसे तो मानसून के आने का अब तक लोग इन्तजार कर रहे हैं मगर कभी कभार थोड़ी सी बारिस होते ही नगरा बाजार की जनता इण्टर कालेज के मोड से दुर्गा चौक के सडकों की स्थिति काफी खराब है वहां सडक जलमग्न होकर पोखरे मे तब्दिल हो जाते हैं. यही हाल गांवक्षकी कई गलियों की है कस्बे के भंगमलपुर मोड से मुख्य गांव मे जा ने वाला मार्ग तो चलने लायक नहीं रह जाता है लोग घूटने तक पानी में पैठकर आते जाते हैं. इसके लिए एक तरफा दोष नगर पंचायत पर देना भी नाइंसाफी होगी. क्योंकि कहीं कहीं जाम की स्थिति बनाने मे अतिक्रणकारियों की भी है जो सडक से पटरी तक फैल कर नालियों मे मिट्टी तक डाल दे रहे हैं. नगर पंचायत बनने के बाद लोगों मे विकास की उम्मीद तो जगी है मगर कच्छप गति से लोगों की चिन्ता बढ जा रही है.
Social Plugin