Ad Code

Responsive Advertisement

बृजेश यादव बागी आईपीएस के प्रदेश अध्यक्ष व जुबेर खान बागी प्रदेश महासचिव चुने गए।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम)

बृजेश यादव बागी आईपीएस के प्रदेश अध्यक्ष व जुबेर खान बागी प्रदेश महासचिव चुने गए।

 बलिया! शहीदे आजम भगत सिंह जी कि 116 वी जयंती  समारोह व इंडियन पीपुलस सर्विसेज (आईपीएस) का प्रथम प्रदेश सम्मलेन क्रांति मैदान टाउन हाल बापू भवन टाउन हाल  में आयोजित किया गया! सर्वप्रथम भगत सिंह के चित्र के समक्ष दीप प्रवाज़ालित कर फूल माला पुष्प चढ़ा कर भगत सिंह जी कि विचार धारा ज़िंदाबाद के जोरदार नारे लगाए गए तथा  भगत सिंह विचारधारा के विचारों, लिखो व उनकी जेल डायरी को प्राथमिक से लगायत स्तनक, तथा स्नात्तकोत्तर,तक शामिल कर भगत सिंह विचार धारा पर पर शोध कार्य प्ररम्भ कि मांग करते हुए भगत सिंह के विचारों को आईपीएस कार्यकर्त्तावो द्वारा हर स्कूल, कॉलेज, विद्यालय, विश्वविद्यालयों से लगायत हर शहर कस्बे गाँव के झुगी घोपड़ी में रहने वाले गरीब लोगो में भगत सिंह विचारधारा कि अलख जगानी हैं तभी भरस्टाचार सोसड मुक्त समाज निजीकरण, पूंजीवादी मुक्त समाजवादी आर्थिक गणतंत्र कि स्थापना होगा तब जाके गरीब लोगो का भला हो सकेगा! कार्यकर्म के अगले कर्म में आईपीएस प्रथम प्रदेश सम्मेलन में शर्वसमत से बृजेश यादव बागी को प्रदेश अध्यक्ष, जुबेर खान को प्रदेश महासचिव, तथा सागीर अंसारी प्रदेश उपाध्यक्ष चुने गए जिन्हे आईपीएस के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द गोंडवाना ने  सभी पदाधिकारीयों को संगठन के प्रति निष्ठा ईमानदारी व जन सेवा के प्रति समर्पण कि शपथ दिलाई! नव नियुक्त आईपीएस के प्रदेश अध्य्क्ष बृजेश यादव बागी ने उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा, सुरक्षा, और रोजगार हैं हम सब का जन्म सिद्ध अधिकार बढ़ती महँगईं के खिलाफ था रोजगार के अधिकार लिए आईपीएल व्यापक जन आंदोलन छेड़ने का काम करेगी आईपीएस प्रथम सम्मेलन को प्रमुख रूप से वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंग्रेश मौर्या, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय ऋतुराज, राष्ट्रीय महासचिव  मनोज शाह, प्रदेश महासचिव जुबेर खान बागी, जिलाध्यक्ष सुरेश शाह ने भी सम्बोधित किया