स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- ज्ञान प्रकाश)
जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय मे पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती की पूर्व संध्या पर हुआ जागरूकता कार्यक्रम।
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के कुलपति प्रोफेसर कल्पलता पांडेय के संरक्षण एवं निदेशक शैक्षणिक डॉ पुष्पा मिश्रा के मार्गदर्शन में समाजशास्त्र विभाग द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती की पूर्व संध्या पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विभागाध्यक्ष डॉ प्रियंका सिंह ने कहा कि पंडित जी सभी के आदर्श हैं। उन्होंने गरीबों, शोषितों और पिछड़ों को समान अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष किया था। कार्यक्रम में शिक्षकों द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों एवं उनके जीवन पर वृहद चर्चा की गयी । डॉक्टर अभिषेक त्रिपाठी एवं डॉ विवेक कुमार यादव ने छात्रों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के प्रमुख विचारों एवं वर्तमान में उनकी प्रासंगिकता पर छात्रों को सारगर्भित बातें बताई तथा पंडित दीनदयाल जी के एकात्म मानववाद एवं अंत्योदय की विचारधारा कैसे वर्तमान समाज की आधारशिला बनी हुई है पर प्रकाश डाला । विद्यार्थियों में नीरज यादव सचिन, निक्की वर्मा, स्वीटी , सारिका बरनवाल मुस्कान ,अंशु वर्मा ,राधा गुप्ता प्रियंका आदि ने पंडित दीनदयाल पर अपने विचार प्रस्तुत किया।
संचालन डॉ स्मिता ने किया।इस कार्यक्रम में विभाग के सभी शिक्षक गण एवं छात्र उपस्थित रहे।
Social Plugin