स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम)
बाँसडीह तहसील में जिलाधिकारी ने की जनसुनवाई।
- सम्पूर्ण समाधान दिवस।
- निस्तारण में समय व गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखने के दिए निर्देश।
बलिया: सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को सभी तहसीलों में हुआ। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने तहसीलो में जनता की फरियाद सुनी और समयांतर्गत व गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण हम सब की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। शिकायती पत्र आने के बाद उसके प्रति गंभीर हो जाएं और पूरी रूचि लेकर उसका निस्तारण सुनिश्चित कराएं। भूमि विवाद से संबंधित मामलों में कहा कि राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम मौका-मुआयना करके सही व्यक्ति को तत्काल राहत दिलाएं। पिछले संपूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायतों के निस्तारण की भी समीक्षा की। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अगर निस्तारण में अनावश्यक विलंब हुआ या निस्तारण सही नहीं पाया गया तो संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी। इस अवसर पर एसडीएम राजेश कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
Social Plugin