Ad Code

Responsive Advertisement

बलिया बापू भवन में स्वर्णकार सम्मेलन संपन्न।

 

स्वतंत्रविचार 24  (रिपोर्ट :-- हाजी वकील अहमद अंसारी)

बलिया बापू भवन में स्वर्णकार सम्मेलन संपन्न।
---------------------------- 

स्वर्णकार का कार्य सुंदरता देना है चाहे वो आभूषण हो अथवा देश -- मोती रानी सोनी
---------------------------------------------------------------

रसड़ा (बलिया ) जिला मुख्यालय स्थित नगर के टाउन हाल के बापू भवन सभागार में शनिवार को संपन्न स्वर्णकार सम्मेलन में संगठन के जिले भर के पदाधिकारियों के साथ ही बतौर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के महासचिव गोविंद वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में रितु वर्मा व विधायक मोहन वर्मा, विनय वर्मा और रसड़ा नगर पालिका की अध्यक्षा श्रीमती मोती रानी सोनी मौजूद रहीं । इस सम्मेलन में सत्ता में स्वर्णकार समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने और पूर्वांचल में स्वर्णकार समाज की एकजुटता पर विशेष बल देते हुए सभी वक्ताओं ने सरकार से सर्राफ व स्वर्णकारों का उत्पीड़न रोकने की मांग करते हुए जीएसटी के नियमों में ढील देने की गुजारिश की। इसके साथ ही स्वर्णकार समाज के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर असलहा का लाइसेंस मुहैया कराने की भी प्रबल मांग की। सम्मेलन को संबोधित करते हुए रसड़ा नगर पालिका परिषद अध्यक्षा श्रीमती मोती रानी सोनी ने कहा कि जब बिखरे मोतियां  एक धागे में पिरो दी जाती है तो वह एक सुंदर माला बन जाता है, उसी तरह संगठन व समाज में एकजुटता बनती है तो वह कफी मजबूत और बेहतर होता है । गोत्रों में बंटने से राजनीतिक सहभागिता एक दिव्य स्वप्न बनकर रह जाएगी। स्वर्णकार का कार्य सुंदरता देना है चाहे वो आभूषण हो अथवा देश व समाज । इस मौके पर रसड़ा नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि वशिष्ठ नारायण सोनी ने अपने संबोधन में कहा कि समाज को मजबूत बनाने के लिए समाज का हर एक अंग मजबूत होना चाहिए। एकजुटता के बिना समाज का विकास संभव नहीं है। हमें अपने समाज पर गर्व करना चाहिए। उन्होंने सामाजिक एकता पर जोर देते हुए राजनीति तथा अन्य अवसरों पर भी एकता का प्रदर्शन का आह्वान किया। सम्मेलन में श्री संतोष वर्मा (अकेला), विनोद शाह, टुनटुन सर्राफ, अनिल वर्मा, गणेश सोनी, डॉक्टर उमेश चंद्र, गुड्डू सोनी, संजीव वर्मा, केशव सर्राफ, विकास सर्राफ, मदन सोनी, मोहन सिंह वर्मा, अक्षय लाल सोनी, अजीत वर्मा, मनोज कुमार सर्राफ, रवि सोनी, संजय कुमार, कैलाश सराफ, केदार वर्मा आदि मौजूद रहे। संगठन के जिला अध्यक्ष अभिषेक सोनी ने आभार व्यक्त किया। अध्यक्षता दिनेश चंद्र सर्राफ और संचालन मनीष कुमार वर्मा ने किया।