स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- ज्ञान प्रकाश)
छात्र-छात्राओं द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने हेतु निकाली गई जन जागरूकता रैली।
बैरिया बलिया । श्री सुदिष्ट बाबा इण्टर कालेज सुदिष्टपूरी के छात्र छात्राओं द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने के लिये जन जागरूकता रैली निकाली ।
प्राप्त समाचार के अनुसार गुरुवार की सुबह सुदिष्ट बाबा इंटर कालेज के बच्चो द्वारा रैली निकाली गई। जिसमे सैकड़ो की तादाद में स्कूल के बच्चे कतार में लग कर जुलूस की शक्ल में सुदिष्टपूरी इंटर कालेज से निकल कर रानीगंज बाजार चौक ,फिर हास्पिटल मोड़ कोटवा तक गए । बच्चे नारा लगाते हुए लोगो से अपील कर रहे थे कि सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से हो रहे नुकसान व पर्यावरण संकट के प्रति सचेत होने का शपथ लेने का लोगो से आग्रह किये । लोगो को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के संदर्भ में बताए कि सिंगल यूज प्लास्टिक के वजह से पर्यावरण को नुकसान तो हो ही रहा है सड़को पर बिखरी प्लास्टिक व कूड़े के ढेर में छुटे पशुओं द्वारा प्लास्टिक चबा कर खाने से हो रही बीमारियों को भी लोगो को बताकर जागरूक किया।
इस अवसर पर सुदिष्टपुरी के शिक्षक संतोष कुमार पांडेय, काजल वर्मा, मनाली, ब्यूटी सिंह, आलोक सिंह, कृष्ण मोहन तिवारी, पवन कुमार आदि मौजूद रहे ।प्रधानाचार्य अशोक कुमार पांडेय ने सबके प्रति आभार प्रकट किया ।
Social Plugin