Ad Code

Responsive Advertisement

सावन के पहले सोमवार को रसड़ा श्रीनाथ बाबा और लख्नेश्वरडीह के भगवान विष्णु के मन्दिर में भक्तों की उमड़ी भीड़ ।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- हाजी वकील अहमद अंसारी)

सावन के पहले सोमवार को रसड़ा श्रीनाथ बाबा और लख्नेश्वरडीह के भगवान विष्णु के मन्दिर में भक्तों की उमड़ी भीड़।
-----------------------------------
हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजा क्षेत्र और लोग दिखे भक्ति भावना से सराबोर।
-------------------------------------------------
              
रसड़ा ( बलिया ) श्रावण‌ माह में पूजा और कांवड़ कार्यक्रमों को सरकार के गाइडलाइन अनुसार सकुशल संपन्न होने तथा शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक बलिया राजकरण नैयर के निर्देशों के क्रम में आज सावन के पहले सोमवार को जनपद के समस्त मंदिरों पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था रही । ज़िला के सभी थाना प्रभारी अपने सहयोगी उप निरीक्षकों व भारी भरकम पुलिस फोर्स के साथ अपने-अपने क्षेत्र के सभी मंदिरों व उसके आस-पास पुरुष व महिला पुलिस की भी तैनात रहीं। सावन के आज पहले सोमवार को रसड़ा के सुप्रसिद्ध महान संत श्रीनाथ बाबा मठ मंदिर व स्थानीय नगर समीपी लख्नेश्वर डीह के भगवान विष्णु मंदिर सहित इलाके के सभी मंदिरों में प्रात:काल से ही पूजा सामग्रियों से भरी हाथों में थाली लिये तथा माथे पर चन्दन का तिलक लगाए मंदिर में प्रवेश कर पूजा अर्चना करने के लिए कतारबद्ध होकर अपनी बारी के इंतज़ार में धैर्यता व शांति से पुरुषों और महिलाओं की भीड़ खड़ी देखी गई । इलाके का ऐतिहासिक व पौराणिक स्थल लखनेश्वरडीह किला स्थित बाबा लखनेश्वर महादेव मंदिर पर अर्धरात्रि से ही श्रद्धालु महिला, पुरुष, युवतियों व युवाओं के भीड़ का सैलाब उमड़ पड़ा, जो पूरे दिन रहा। 

जिससे पूरा किला परिक्षेत्र हर-हर महादेव के अनुगूंज व भक्ति भावना से सरावोर रहा। श्रद्धालुजन तमसा नदी में स्नान ध्यान के बाद मंदिर पहुंच पंक्तिबद्ध हो भूगर्भ के बाबा को जलाभिषेक किया। इसके बाद श्रीहरि विष्णु भगवान पर भी पहुंच कर भगवान का दर्शन पूजन किया तथा मंदिर के महंत दीनदयाल दास उर्फ बालक बाबा से श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर उनसे आशीर्वचन लिया । बाबा के प्रसाद वितरण कार्य में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं काफी योगदान रहा । इस बार के सावन मास में चार सोमवार पड़ने से पूजा अर्चना हेतु अधिक अवसर मिलने से लोगों में काफी प्रसन्नता व्याप्त है । इस पुनीत पर्व पर सभी मन्दिरों को फूलों और बिजली के झालरों से आकर्षक ढंग से सजाया गया है और मन्दिर परिसर में विधिवत भजन-कृतन का दौर जारी है ।

 इस महान धार्मिक अवसर पर हर कार्य को शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न कराने के लिए रसड़ा थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह अपने सहयोगी वरिष्ठ उप निरीक्षक सीपी कश्यप, सब इंस्पेक्टर राज कपूर सिंह, रविन्द्र पटेल आदि भारी पुलिस फोर्स के साथ लगे रहे, जिसमें महिला पुलिस भी शामिल रहीं हैं के साथ काफी चौकस और सक्रिय होकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और शान्ति व्यवस्था में लगे रहे । इस अवसर पर सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस फोर्स की व्यापक और चौकस व्यवस्था से श्रद्धालुओं को कोइ असुविधा नहीं हुई , जिसके चलते लोग काफी राहत महसूस करते देखा गया । इस अवसर पर तेज़ धूप और गर्मी को देखते हुए हिन्दू वाहिनी नेता सत्या सिंह की तरफ़ से सभी लोगों के लिए जलपान और पेयजल की व्यापक व्यवस्था भी की गई थी ।