स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अश्विनी सिंह)
डॉ० भरत पाठक को सम्मानित करते हुए विद्यालय परिवार के सदस्य गण।
सुखपुरा (बलिया) : "हम चाहते हैं कि नई शिक्षा नीति जो संपूर्ण देश में लागू हो गई है,उसके लिए जो नीतियां तय है जिसका अनुपालन सभी विद्यालयों को करना है।उसके लिए यह विद्यालय प्रयोग स्थली बने जहां से अन्य विद्यालय उनका अनुसरण कर सकें।" उक्त बातें डीएसईटी विद्यालय करनई में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष डॉ भरत पाठक ने प्रेस प्रतिनिधियों से एक औपचारिक मुलाकात में कहीं।डाक्टर पाठक ने कहा कि विद्यालय के संचालक डॉ विजय तिवारी और इंजीनियर विनय तिवारी क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए इस शिक्षण संस्थान को चला रहे हैं जहां कुछ बच्चों की शुल्क उन्हें अपनी सैलरी से भरना पड़ता है।हम भी शिक्षा मंत्रालय से जुड़े हैं तो हम संपूर्ण देश से आह्वान करेंगे कि जो बच्चे आर्थिक कमजोरी के चलते हैं उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा से वंचित रह जा रहे हैं वह यहां आकर अपने सपनों को साकार कर सकें ऐसे विद्यालय के रूप में यह संस्थान विकसित हो।डॉक्टर पाठक गंगा विचार मंच नमामि गंगे के राष्ट्रीय संयोजक भी हैं।अतः एक प्रश्न के जवाब में कहा कि गंगा विचार मंच नदियों की स्वच्छता के लिए एक जन जागरूकता अभियान चला रहा है ताकि लोगों को नदियों से स्वच्छ जल उपलब्ध हो सके।
Social Plugin