Ad Code

Responsive Advertisement

पीएम किसान पोर्टल पर 31 जुलाई तक अपना ई-केवासी अवश्य कराये।


स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- ज्ञान प्रकाश)

पीएम किसान पोर्टल पर 31 जुलाई तक अपना ई-केवासी अवश्य कराये।

बलिया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जनपद में अब तक कुल 65 प्रतिशत कृषकों के द्वारा ही पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवासी पूर्ण कराया गया है। जनपद के अन्य समस्त लाभार्थी किसान भाईयों को सूचित करते हुए उप कृषि निदेशक इंद्राज ने बताया है कि पीएम किसान पोर्टल www.pmkisan.gov.in पर जाकर अपने एण्ड्रायड मोबाईल नम्बर से ओटीपी के माध्यम से अथवा अपने क्षेत्र के नजदीकी किसी भी कॉमन सर्विस सेण्टर/जन सेवा केन्द्र पर जाकर आधार कार्ड से पीएम किसान पोर्टल पर अपना ई-केवासी बायोमेट्रिक प्रोसेस के द्वारा 31 जुलाई के पूर्व अवश्य करा ले, अन्यथा की स्थिति में योजना की धनराशि रोकी जा सकती है।