स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अश्विनी सिंह)
गौरीशंकर राय कन्या महाविद्यालय, करनई के सभागार में योग शिविर का आयोजन हुआ।
सुखपुरा (बलिया) अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार को गौरीशंकर राय कन्या महाविद्यालय, करनई के सभागार में योग शिविर का आयोजन किया गया l महाविद्यालय के प्रबंधक वीरेंद्र राय, प्राचार्य डॉं एस.पी.सिंह, उप प्राचार्य डॉ राघवेंद्र प्रताप तिवारी की गरिमामय उपस्थिति में बी.एड. की चतुर्थ सत्र की छात्रा मधु वर्मा ने उपस्थित छात्राओं एवं महाविद्यालय के शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को प्राणायाम, कपाल भारती, अनुलोम-विलोम इत्यादि का अभ्यास कराया l इस अवसर पर प्रबंधक वीरेंद्र राय ने कहा कि योग जीवन को निरोगी तरीके से जीने का अनुशासन सिखाता है l प्राचार्य डॉ एस.पी.सिंह ने कहा कि हमें गर्व है कि योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिल रही है और भारत विश्व गुरु बनने की दिशा में अग्रसर है l उप प्राचार्य डॉ राघवेंद्र प्रताप तिवारी ने कहा कि योग से मन शरीर तथा आत्मा तीनों की शुद्धि होती है l कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ पवनेश कुमार तिवारी, रामजन्म राम, डॉ नूर आलम, डॉ पूनम देवी, डॉ संध्या सिंह, निवेदिता पाठक, प्रियंका राय, नीतीश ओझा, प्रशासनिक अधिकारी विनय कुमार पांडे, हीरा गिरी, ब्यूटी पांडे, जूही सिंह, सुभाष राय इत्यादि उपस्थित रहे l संचालन धनंजय राय ने किया l
Social Plugin