स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम)
कुंडीडीह गांव में कराया जाएगा मानवता वटशीला सेवा अस्पताल का निर्माण।
बलिया। मानवता वटशीला साई विचार सेवा ट्रस्ट के प्रबंधक संत मनोज दास ने गुरुवार को शहर के डाकबंगला में प्रेसवार्ता कर बताया कि कुंडीडीह गांव में बीएचयू से बेहतर मानवता वटशीला सेवा अस्पताल का निर्माण कराया जाएगा। बताया कि इस अस्पताल में गरीब, असहायों का नि:शुल्क इलाज होगा। नवानगर विकास खंड के कुंडीडीह गांव में बनने वाले इस अस्पताल में बीएचयू से बेहतर अस्पताल बनाया जाएगा। बताया कि आज के वर्तमान में समय में देश के भिन्न—भिन्न क्षेत्रों में बडे बीमारियों से लोग मर रहे हैं। उनके पास पैसा या संसाधन नहीं है कि इलाज करा सकें। इन्हीं सबको देखते हुए मानवता वटशीला सेवा अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। संत मनोज दास ने बताया कि मानव सेवा ही धर्म है। निजी अस्पताल निजी लाभ के लिए खोलते है, लेकिन मानवता वटशीला सेवा अस्पताल सरकार और संगठन के सहयोग से गरीबों का नि:शुल्क इलाज होगा।
Social Plugin