Ad Code

Responsive Advertisement

जूमे की नमाज पर क्षेत्र में शान्ति रही।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- ओम प्रकाश वर्मा)

जूमे की नमाज पर क्षेत्र में शान्ति रही।

नगरा (बलिया)। तीन जून को कानपुर एवं दस जून को प्रयागराज सहित अन्य जनपदों में जुम्मे की नमाज के बाद हुए उपद्रव एवं हिंसा के बाद शुक्रवार को जुम्मे की नमाज को लेकर स्थानीय प्रशासन पूर्ण रूप से एलर्ट मुड में रहा। शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के दौरान जहां नगरा थाना क्षेत्र के तमाम गावों में स्थित मस्जिदों में पुलिस तैनात रही, वहीं क्षेत्राधिकारी एस एन वैश्य, नायब तहसीलदार रसड़ा शैलेश कुमार व थानाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ दूबे पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र में चक्रमण करते रहे। सीओ के नेतृत्व में नायब तहसीलदार व थानाध्यक्ष ने थाना क्षेत्र के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों का दौड़ा कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान प्रशासनिक अफसरों ने शांति पूर्वक नमाज अदा करने व आपसी भाईचारा कायम रखने की अपील की। कस्बा व ताड़ी बड़ागांव, पड़सरा, मालीपुर, पडरी, चचयां, सिसवार, गोठवा, मलप, डिहवा, नरहीं इनामीपुर सहित क्षेत्र के दर्जनों मस्जिदों में शान्ति पूर्वक नमाज हुई। इस मौके पर एस आई फूलचंद यादव, सुजीत सिंह, रामसकल यादव आदि पुलिस बल के साथ डटे रहे।