Ad Code

Responsive Advertisement

विद्युत विभाग का बकाया वसूली महा कैम्प आज : 30 जून तक बकाया जमा नहीं करेंगे तो जारी होगी आरसी -- जेई, योगेश

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- हाजी वकील अहमद अंसारी)

विद्युत विभाग का बकाया वसूली महा कैम्प आज : 30 जून तक बकाया जमा नहीं करेंगे तो जारी होगी आरसी  -- जेई, योगेश
----------------------------------------------------------------------------
 रसड़ा (बलिया ) उत्तर प्रदेश शासन निर्देशानुसार विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र व इलाकों में बिजली बिलों बकायादारों के लिए प्रदत्त एकमुश्त समाधान योजना का प्रसार व प्रचार करने तथा उन्हें प्रेरित कर लम्बित बिलों का निस्तारण कर बकाया रकमों की अधिक से अधिक वसूली करने में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं । प्राप्त जानकारी के मुताबिक  जनपदीय विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा अपने अधिनस्थ उप खंड अधिकारियों संग अलग अलग स्थानों पर विशेष शिविर लगाकर इस अभियान को सफल बनाने में जुटे हुए हैं । इसी क्रम में 26 जून रविवार को रसड़ा विद्युत विभाग उप खंड कार्यालय पर बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु महा कैंप लगाया जाएगा ,जहां पर बकायदारों‌ के बिलों का ओटीएस स्कीम के तहत हिसाब कर उनके बकाया बिजली बिलों को जमा किया जायेगा साथ ही उनकी समस्यायों को सुन तत्काल निस्तारण करने का प्रयास भी किया जाएगा। बकाया वसूली के बाबत आयोजित उक्त महा शिविर/कैम्प की जानकारी देते हुए बिजली विभाग के रसड़ा जेई योगेश यादव ने बताया कि 30 जून तक बिजली बिल के ब्याज में 100 प्रतिशत छूट चल रही है, जिन उपभोक्ताओं का एक लाख रुपये तक बकाया है वे अपने बकाया को छह किस्तों में बिल जमा कर सकते हैं और जिनका एक लाख रुपये से अधिक बकाया है, वह 12 किस्तों में अपने बकाया को जमा कर सकते हैं। इसी क्रम में अवर अभियंता योगेश यादव ने बकायादारों को सचेत करते हुए कहा है कि यदि कोई विद्युत उपभोक्ता अपने बकाया बिजली बिलों का भुगतान 30 जून तक नहीं जमा नहीं करेगा तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही होगी और 50 हजार रुपए से अधिक  बकाया वाले उपभोक्ताओं पर आरसी जारी करके वसूली कराई जाएगी।