स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- ज्ञान प्रकाश)
आईटीआई प्रशिक्षणार्थियों के बीच सांसद ने बांटे टेबलेट व स्मार्टफोन।
बलिया: प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना फ्री टेबलेट स्मार्टफोन योजना के तहत शुक्रवार को राजकीय आईटीआई में स्मार्टफोन व टेबलेट का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने प्रशिक्षणार्थियों को वितरित किया। इसके अलावा राजकीय आईटीआई, बांसडीह में भी प्रतिभागियों के बीच स्मार्टफोन व टेबलेट का वितरण हुआ।
इस अवसर पर सांसद श्री मस्त ने कहा कि शिक्षा प्रदान करने के तरीके भी समय के साथ आधुनिक होते जा रहे हैं। शिक्षा इंटरनेट के माध्यम से प्रदान की जाने लगी है। निःसन्देह आज भी कई छात्र मिलेंगे, जो अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण टेबलेट या स्मार्टफोन खरीदने में सक्षम नहीं है। ऐसे में सभी छात्रों के लिए प्रदेश सरकार ने यूपी फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना का शुभारंभ किया। यह योजना शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने कहा कि वर्तमान के आधुनिक युग को देखते हुए कौशल विकास पर केंद्र व राज्य, दोनों सरकार का फोकस है। दावा किया कि आईटीआई में किसी भी प्रकार के प्रशिक्षण से संबंधित टूल्स, रॉ-मैटीरियल्स की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने प्रशिक्षणरत बालकों को पीने के लिए शुद्ध पेयजल मिल सके, इसके लिए आरओ प्लांट देने की बात कही। इस मौके पर आईटीआई बलिया के प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह, आईटीआई सीयर के प्रधानाचार्य रविंद्र पटेल के अलावा आईटीआई के समस्त स्टाफ मौजूद थे। वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह व संचालन रामनाथ पासवान ने किया।
Social Plugin