Ad Code

Responsive Advertisement

वेक्टर जनित रोगों को दूर भगाने का प्रशिक्षण शुरू।

 


- मलेरिया समेत अन्य वेक्टर जनित रोगों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की पहल।

घर के आस-पास रखें साफ-सफाई, करें मच्छरदानी का प्रयोग।

बलिया। जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार यादव ने बताया कि जनपद में वेक्टर जनित रोगों को दूर भगाने के लिए ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण शुरू हो गया है। इसी क्रम में गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनियर में  आशा, आशा संगिनी, बेसिक हेल्थ वर्कर, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। जिसमें प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में 25 लोग शामिल थे। इस प्रशिक्षण में मलेरिया, फाइलेरिया ,डेंगू, दिमागी बुखार एवं कालाजार के कारण, लक्षण एवं बचाव के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। तथा मलेरिया की (रैपिड डायगनोस्टिक टेस्ट) आरडीटी किट से जांच के लिए आशाओं को प्रशिक्षित भी किया  गया।वेक्टर बॉर्न के नोडल अधिकारी डॉ अभिषेक कुमार मिश्रा ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य यह है कि सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता वेक्टर जनित रोगों से बचाव के लिए लोगों मे जागरूकता उत्पन्न करें साथ ही इन्होंने यह भी निर्देशित किया की आशा कार्यकर्ता मलेरिया की रक्त पट्टिका बनाना सुनिश्चित करें।

जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार यादव ने बताया कि डेंगू और मलेरिया जैसी घातक बीमारियों में शरीर की इम्युनिटी काफी कम हो जाती है। इसलिए डेंगू और मलेरिया होने पर कोविड-19 का खतरा बढ़ जाता है। खुद को कोविड-19 के साथ डेंगू और मलेरिया से भी बचाकर रखेँ।
उन्होने बताया कि जनपद में एक जनवरी 2021 से अब तक डेंगू के 99 मरीज,फाइलेरिया के 1273 मरीज, चमड़ी वाले कालाजार (पीकेडीएल) के 11 मरीज तथा बुखार वाले कालाजार (वीएल) के 15 मरीज हैं। तथा मलेरिया और दिमागी बुखार के मरीज नहीं पाये गये। 
मच्छर से करें बचाव –
दरवाजों व खिड़कियों पर जाली लगवाएं
मच्छरदानी का नियमित प्रयोग करें
अनुपयोगी वस्तुओं में पानी जमा न होने दें
पानी की टंकी पूरी तरह से ढँककर रखें
पूरी बांह वाली कमीज और पैंट पहनें
घर और कार्य स्थल के आसपास पानी जमा न होने दें
कूलर, गमले आदि को सप्ताह में एक बार खाली कर सुखाएं
गड्डों में जहां पानी इकट्ठा हो, उसे मिट्टी से भर दें। 
बुखार होने पर क्या करें –
बुखार होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं और चिकित्सकों की सलाह के अनुसार ही अपना उपचार करें
सामान्य पानी की पट्टी सिर, हाथ-पांव एवं पेट पर रखें
बुखार के समय पानी एवं अन्य तरल पदार्थों जैसे नारियल पानी, शिकंजी, ताजे फलों का रस इत्यादि का अधिक सेवन करें। 
इस प्रशिक्षण में जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार यादव, सहायक मलेरिया अधिकारी निलोत्पल कुमार, वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक ताज मोहम्मद, मलेरिया निरीक्षक के के पाण्डेय, सुशील कुमार यादव, वरिष्ठ लैब टेकनीशियन छोटे लाल प्रसाद, पाथ संस्था के प्रतिनिधि डॉ सुचेता,पी सी आई संस्था के रीजनल मोबिलाइजेशन कोऑर्डिनेटर विकास द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।



रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम