Ad Code

Responsive Advertisement

रुपए से भरा बैग लौटा कर अपनी ईमानदारी पेश किया।

 


दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के ग्राम पंचायत अखार निवासी धनजी यादव पुत्र प्रभुनाथ यादव ने एक रुपए से भरा बैग लौटा कर अपनी ईमानदारी की मिसाल पेश की है । ज्ञात हो कि अखार निवासी धनजी जी यादव बलिया में चिप्स की एजेंसी लिए हैं जिसका वितरण करने के लिए सोमवार की शाम बांडीरोड थाना अंतर्गत कुँवर जसाव की तरफ जा रहे थे । तभी उन्हें रास्ते में एक बैग गिरा हुआ दिखाई दिया वह बैग अपनी गाड़ी में रख कर कुछ समय वहां रुके लेकिन कोई नही आया तब वह घर चले आए ।  अगले दिन मंगलवार को वह अखार  के ग्राम प्रधान जय कुमार सिंह के यहां बैग लेकर पहुंचे और सारा वाकया बताया । जिस पर ग्राम प्रधान जय कुमार सिंह ने ग्रामीणों की उपस्थिति में बैग को खुलवाया । जिसमें एक निमंत्रण पत्र रखा हुआ था ।  निमंत्रण पत्र पर दिए गए नंबर से संपर्क करने पर पता चला है कि यह बैग बांसडीह रोड थाना के तिवारी बरहटा निवासी अशोक कुमार पांडेय पुत्र राजकिशोर पांडे का है ग्राम प्रधान जय कुमार सिंह ने फोन पर अशोक कुमार पांडे से बात कर बैग रास्ते में गिरी जाने की सूचना देते हुए उनसे पूछा कि बैग में क्या क्या था सारी जानकारी सही  होने पर मंगलवार की दोपहर अशोक कुमार पांडे अपने रिश्तेदारों के साथ जय कुमार सिंह के दरवाजे पर पहुंचे । जहां उन्होंने अपने बैग को खोलकर देखा तो बैग में 30 हजार रुपये नगद ,सात नई साड़ी दो पायल के अलावा अन्य कपड़े एवं खाने-पीने के सामान रखे हुए थे ।  सारा सामान सुरक्षित था ग्राम प्रधान और धनजी यादव ने उनका बैग उनको सुपुर्द कर दीया । अशोक कुमार पांडे अपना बैग पाकर के धनजी यादव तथा अखार के ग्राम प्रधान जय कुमार सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया ।


रिपोर्ट :-- संदीप कुमार गुप्ता


व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक को क्लिक करे ---

https://chat.whatsapp.com/I7ozlKmmArbDOq6GCw0quT

https://chat.whatsapp.com/F82yeZpOZHJDsqYlUxXNmR

https://chat.whatsapp.com/KCkiDukmAWdFBVJ9bs5aLe